सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में स्थापित की गई है ,हाईवे चौकी
हाईवे पेट्रोलिंग, सड़क दुर्घटना में घायल की तत्काल मदद, कोतमा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से हाइवे चौकी का संचालन किया गया प्रारंभ
सूबेदार विनोद दुबे बनाए चौकी प्रभारी 10 पुलिस अधिकारी कर्मचारी किए गए तैनात आज 17/02/25 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा पूर्व में स्थापित हाईवे चौकी फुनगा का उद्घाटन किया गया।
चौकी में 02 सहायक उप निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, 05 आरक्षक सहित कुल 11 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए , जिनका कार्य हाईवे रोड पर रात्रि के समय सतत पेट्रोलिंग, शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही एवं कोतमा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रयास करने के साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु को रोकने के हेतु घायलों को तत्काल मदद पहुंचने के उद्देश्य से हाईवे चौकी का संचालन प्रारंभ किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी, एस डी ओ पी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, एस डी ओ पी कोतमा आरती शाक्य, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे , हाइवे चौकी प्रभारी विनोद दुबे, फुनगा चौकी प्रभारी श्री सोने सिंह परस्ते, पत्रकार बंधु एवं थाना यातायात तथा चौकी में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अनूपपुर से दिवाकर विश्वकर्मा की रिपोर्ट