आरक्षक ने कर दी दनादन 20 राउंड फ़ायरिंग अपराध दर्ज
जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है ,जहां पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक अचानक गोलियों की बरसात कर दी, रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस गार्ड ने राइफल से दनादन 20 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस लाइन में अचानक चली गोलियों की आवाज हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया, इस मामले में पुलिस आरक्षक को निलंबित करते हुए FIR कर ली गई है न
शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में ड्यूटी में तैनात आरक्षक रिंकू सिंह राइफल लेकर पुलिस लाइन की सुरक्षा के लिए गार्ड ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान अचानक आरक्षक रिंकू राइफल से गोलियां दागना शुरू कर दी, दनादन गोलियों की बौछार की आवाज सुनकर क्षेत्र रह रहे लोग घरों से बाहर निकल आए, और जब उन्हें पता लगा कि ये गोली किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस कर्मी ने ही बेवजह गोलियां चलाई है। तो लोग भयभीत होकर अपने घरों में दुबक गए, फायरिंग गार्ड रूम के पास लगे सेट पर की गई है, जिसमें सीट पर कुछ गोलियों के निशान भी हैं।मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने बंदूकबाज पुलिसकर्मी को निलंबित कर FIR कर दिया है।