बुंदेली उत्सव के तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने मैदान पर दिखाया दमखम, चौपड़ पर लगे दांव - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

बुंदेली उत्सव के तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने मैदान पर दिखाया दमखम, चौपड़ पर लगे दांव

खबरीलाल Desk

whatsapp

छतरपुर। बुंदेली विकास संस्थान द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले बुंदेली उत्सव के 26वें संस्करण के तीसरे दिन बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में चौपड़, कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मैच खेले हुए। इसके साथ ही दौड़ और गोला फेंक की प्रतियोगिताएं भी हुईं। तीसरे दिन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भाजपा नेत्री श्रीमती नंदिता पाठक, समाजसेवी भरत पाठक और पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बूराजा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कार्यक्रम में प्रमोद अग्रवाल, सौरभ पांडे, सूर्य प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, पंकज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

बसारी ने जीता महिला वर्ग खो-खो का फाइनल

आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुंदेली उत्सव के तीसरे दिन चौपड़ का फाइनल मुकाबला शत्रुघ्न सिंह, धर्मेन्द्र खरे और गोविंद सिंह दौरिया, बशीर खान के मध्य हुआ। इस शानदार मुकाबले में गोविंद और बशीर खान ने अपनी चालों से विरोधियों को मात देते हुए प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। अतिथियों ने विजेता टीम को 1100 रुपए नगद, शील्ड और चौपड़ की बिसात तथा पांसे उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। उपविजेता टीम को भी 700 रुपए की नगद राशि के साथ उक्त उपहार प्रदान किए गए। महिला वर्ग के खो-खो का फाइनल मैच बसारी और पन्ना के बीच हुआ, जिसमें बसारी की टीम की खिलाडिय़ों ने जबरदस्त फुर्ती दिखाते हुए रोमांचक मैच को अपने नाम करके 5100 रुपए की राशि जीती। वहीं उपविजेता टीम को 3100 रुपए और शील्ड प्रदान की गई।

रीवा के नाम रहा कबड्डी का खिताब, उज्जैन को हराया

बुंदेली उत्सव की खेल प्रतियोगिताओं के दौरान कबड्डी के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के दर्शक पहुंचे थे। फाइनल मुकाबला रीवा और उज्जैन की टीमों के बीच हुआ, जिसमें रीवा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्जैन के खिलाडिय़ों को जमकर पटखनी दी और 1 अंक से इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया। विजेता टीम को शील्ड के साथ 21 हजार रुपए की नगद इनामी राशि प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को शील्ड के साथ 15 हजार रुपए बतौर इनाम दिए गए। बेस्ट रेडर रीवा के प्रिंस गुज्जर रहे, जबकि बेस्ट कैचर का पुरस्कार उज्जैन के नारायण चौधरी को दिया गया। बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी रीवा के इरफान को मिली। मुकाबले के रैफरी को भी समिति की ओर से 2100 रुपए की सम्मान राशि से नवाजा गया। कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर राजेश गौड़ इंदौर, निरपत सिंह नौगांव, पीडी पटेल छतरपुर, राजपाल सिंह बरेठी, देवेंद्र राठौर बसारी, उमेश यादव खुडऩ, रामकृष्ण जाटव छतरपुर शामिल रहे। मैच की शानदार कॉमेंट्री धीरज चौबे ने की।

दौड़ और गोलाफेंक में यह रहे अव्वल

अन्य प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में बसारी की प्रागिनी यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। यहीं की तारा यादव दूसरे और ज्योति यादव ने तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ पुरुष में बकस्वाहा के अनिल प्रताप ने बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर राजनगर के आशीष यादव और तीसरे स्थान पर राजश्री नामदेव बकस्वाहा रहे। पुरुष वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता में बकस्वाहा के अनिल प्रताप ने सबसे लंबी दूरी तक गोला फेंक कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर भी बकस्वाहा ने कब्जा जमाया, जिसमें क्रमश: प्रद्युम्न सिंह और रवि पटेल ने प्रतियोगिता जीती। महिला वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता में छतरपुर की उमा रजक ने पहला स्थाना प्राप्त किया। बकस्वाहा के चांदनी रैकवार दूसरे और छतरपुर की जानकी साहू तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को समिति की तरफ से पुरुस्कृत किया गया।

 छतरपुर जिले से रिक्की सिंह की रिपोर्ट 

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!