SECL क्षेत्र में चलते ट्रक से कोयला चोरी करते समय एक आदिवासी की हुई मौत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

SECL क्षेत्र में चलते ट्रक से कोयला चोरी करते समय एक आदिवासी की हुई मौत

खबरीलाल Desk

SECL क्षेत्र में चलते ट्रक से कोयला चोरी करते समय एक आदिवासी की हुई मौत
whatsapp

जिले में कोयला चोरी के दौरान हो रही मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रही अभी हाले ही अवैध कोयला खदान धसकने से से पति पत्नी की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और कोयला चोरी के दौरान एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है, दरअसल SECL अमलाई ओसीएम में कोयला लोड ट्रक में कोयला चोरी करने ट्रक में चढ़े शख्स की ट्रक से नीचे गिरने पर उपचार के दौरान मौत हो गई…

शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के सिलपरी के रहने वाला रज्जू बैगा अपने अन्य साथियों के साथ SECL अमलाई ओसीएम कोयला चोरी करने गया था, जहां एक कोयला लोड ट्रक से कोयला चोरी के दौरान रज्जू चलते ट्रक से नीचे गिर गया, जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई, घंटो वही पड़ा था, उसकी मदद करने की बजाय लोग तामसबीन बने देखते रहे ,जिससे समय पर उसे मदद नहीं मिलने से उसका अत्यधिक रक्त बहने से उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बड़ी देर बाद मौकेंपर पहुंची धनपुरी पुलिस ने उपचार के लिए घायल को मेडिकल कालेज ले गए जहां उपचार के कुछ समय बाद ही रज्जू दम तोड़ दिया…

खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले में अधिक मात्रा में कोयला पाया जाता है शायद यही कारण है कि लोग इस बेशकीमती कोयले की जान जोखिम में डालकर चोरी करते माफियाओं व संचालित ईट भट्टो में सप्लाई करते है। इस दौरान कभी अवैध कोयला खदान धसकने से मौत हो जाती है तो कभी कोयला चोरी के दौरान हादसे का शिकार हो जाते है। और प्रशासन इस पर रोक लगाने की बजाय इसे बढ़ावा देती है, जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे है।

वही इस पूरे मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है , इस संबंध में मीडिया से अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहे …..

शहडोल से अजय की रिपोर्ट

धनपुरी शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!