Shorts Videos WebStories search

बागेश्वर धाम में द ग्रेट खली की मौजूदगी में हुई रेसलिंग देखिए वीडियो

Correspondent

बागेश्वर धाम में द ग्रेट खली की मौजूदगी में हुई रेसलिंग देखिए वीडियो
whatsapp

बागेश्वर धाम में आज WWF की तर्ज पर रेसलिंग की प्रतियोगिता ने समां बांधा, हजारों की भीड़ के सामने बाबा बागेश्वर और द ग्रेट खली ने रेसलिंग कराकर सबका मन मोह लिया,बागेश्वर धाम में इस समय महोत्सव चल रहा है और 251 कन्याओं का विवाह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होना है,कई तरह के आयोजन लगातार वहां होते रहते हैं और आज द ग्रेट खली की संस्था CWE के रेसलर ने जबरदस्त रेसलिंग दिखाकर लोगों का मन मोह लिया ।
पुरुष रेसलर के साथ-साथ महिला रेसलर ने जब जय श्री राम के नारों के साथ ग्रुप फाइट की तो सभी लोग खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए।

देखिए वीडियो : 

समूचे बुंदेलखंड में इस तरह की रेसलिंग का आयोजन पहली बार देखने को मिला है मंच पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर द ग्रेट खली भी मौजूद थे उनके लड़ाके दमदार लड़ाई के साथ लोगों इस आयोजन का लुत्फ उठवाने में सफल रहे।लगभग 4 घंटे चली इस लंबी फाइट प्रतियोगिता में कई मैच हुए और हर और जीत के फैसले के साथ-साथ रेसलर ने रिंग के बाहर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई भी दी।

महिला रेसलर से विजेता ने बागेश्वर धाम की पीठाधीश्वर और उनकी व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की की तो वहीं अन्य रेसलर ने भी इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता बताया

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

छतरपुर
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।