बागेश्वर धाम में आज WWF की तर्ज पर रेसलिंग की प्रतियोगिता ने समां बांधा, हजारों की भीड़ के सामने बाबा बागेश्वर और द ग्रेट खली ने रेसलिंग कराकर सबका मन मोह लिया,बागेश्वर धाम में इस समय महोत्सव चल रहा है और 251 कन्याओं का विवाह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होना है,कई तरह के आयोजन लगातार वहां होते रहते हैं और आज द ग्रेट खली की संस्था CWE के रेसलर ने जबरदस्त रेसलिंग दिखाकर लोगों का मन मोह लिया ।
पुरुष रेसलर के साथ-साथ महिला रेसलर ने जब जय श्री राम के नारों के साथ ग्रुप फाइट की तो सभी लोग खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए।
देखिए वीडियो :
समूचे बुंदेलखंड में इस तरह की रेसलिंग का आयोजन पहली बार देखने को मिला है मंच पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर द ग्रेट खली भी मौजूद थे उनके लड़ाके दमदार लड़ाई के साथ लोगों इस आयोजन का लुत्फ उठवाने में सफल रहे।लगभग 4 घंटे चली इस लंबी फाइट प्रतियोगिता में कई मैच हुए और हर और जीत के फैसले के साथ-साथ रेसलर ने रिंग के बाहर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई भी दी।
महिला रेसलर से विजेता ने बागेश्वर धाम की पीठाधीश्वर और उनकी व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की की तो वहीं अन्य रेसलर ने भी इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता बताया