अल्पप्रावस में उमरिया पहुँचे केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज इस उमरिया की धरती पर आकर मैं बहुत प्रसन्न हूँ।बहुत दिनों बाद उमरिया आना हुआ है।पारिवारिक कार्यक्रम में संजय पाठक के यहां सम्मलित होने के लिए विजयराघवगढ़ जा रहा हूँ।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के GIS को लेकर किए गए बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई कुछ कहे लेकिन जीआईएस एक सफलतम कार्यक्रम है।मध्यप्रदेश अब कांग्रेस के जमाने का बीमारू प्रदेश नही है।विकसित प्रान्तों की लाइन में शान से खड़ा हुआ है।निवेशक तेजी से मध्यप्रदेश आ रहे है।
मोटे अनाज को लेकर केंद्रिय कृषि मंत्री ने कहा कि कोटो,कुटकी को लेकर सरकार ध्यान दे रही है व्यक्तिगत मैं भी इसमें ध्यान दूंगा।