नवागत कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज निवाड़ी कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण विश्वकर्मा डिंडौरी जिले में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टीएन सिंह, अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, एसडीएम निवाड़ी आरएस मरकाम, तहसीलदार निवाड़ी एनके चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन नीखरा, जिला प्रबन्धक लोकसेवा नितेश जैन, जिला खाद्य अधिकारी सरिता अग्रवाल, जिला पिछड़ा वर्ग सहायक संचालक राघव पटसरिया, जिला ई गवर्नेंस प्रबन्धक अरविंद रघिवंशी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।