मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार का आज अमरकंटक कार्यक्रम में प्रस्थान करते के दौरान नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के चौरसिया होटल में क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक कि मौजूदगी में स्वागत किया.वही मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार को विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के द्वारा विधानसभा क्षेत्र बाँधवगढ में स्थित शासकीय आर० व्ही०पी०एस०पी०जी० महाविद्यालय उमरिया, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया, शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद एवं बिलासपुर मे शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों मे पदस्थापना बावत् 4 सूत्रीय मांग का पत्र भी सौपा गया है.
क्या लिखा गया है ज्ञापन में
- मेरे विधानसभा क्षेत्र बाँधवगढ में स्थित शासकीय आर०व्ही०पी०एस०पी०जी० महाविद्यालय उमरिया (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) मे रसायन शास्त्र, बायोटेक्नॉलॉजी, समाजशास्त्र, भूगोल, कम्प्यूटर, मनोविज्ञान, संस्कृत, विषय मे कोई भी शिक्षक पदस्थ नहीं है तथा महाविद्यालय जिले का अग्रणी महाविद्यालय है, जिसमे मुख्य लिपिक सहायक ग्रेड-2 तथा सहायक ग्रेड-3 के पद लंबे समय से रिक्त हैं जिसके कारण महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं लेखाकार्य में विलंब तथा त्रुटि की संभावना बनी रहती है, जिनमे पदस्थापना किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
- मेरे विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ में स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय मे समस्त अशैक्षणिक पदों में आउट सोर्स के पद सृजित हैं किन्तु विगत 05 वर्षों से आउट सोर्स के पदों पर पदस्थापना नहीं हो सकी है। इन आउट सोर्स पदों पर तत्काल पदस्थापना किया जाना आवश्यक है।
- मेरे विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ में स्थित शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद मे आउटसोर्स के पद सृजित हैं किन्तु विगत 05 वर्षों से आउट सोर्स के पदों पर पदस्थापना नहीं हो सकी है। इन आउट सोर्स पदों पर तत्काल पदस्थापना किया जाना आवश्यक है।
- मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर जिला उमरिया मे विगत 02 वर्षों से आउट सोर्स के पदों पर पदस्थापना नहीं हो सकी है। इन आउट सोर्स पदों पर तत्काल पदस्थापना किया जाना आवश्यक है तथा शैक्षणिक पदों मे किसी भी विषय के शिक्षक की ना तो नियमित नियुक्ति हुई है और ना ही अतिथि विद्वान व्यवस्था ही है।कृपया मेरे विधानसभा क्षेत्र बाँधवगढ में स्थित उपरोक्त महाविद्यालयों मे रिक्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों पर तत्काल पदस्थापना करने का कष्ट करें।
उक्त कार्यक्रम के दौरान बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह,भाजपा नेता मनीष सिंह,ब्लॉक बीडीसी सदस्य पूजा बैगा,राजेश यादव, राममिलन यादव, संजय सोनी राजेश अग्रवाल, राकेश द्विवेदी, विनोद सिंह, नरेश सुरेश बैगा,झाला नरेश पटेल, सूर्यकांत मिश्रा, सोना गौतम दिलीप प्रजापति ग्राम वासी मौजूद रहे.