निरीक्षक आर.के.धारिया एवं निरीक्षक कलीराम परते को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

निरीक्षक आर.के.धारिया एवं निरीक्षक कलीराम परते को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

Correspondent

whatsapp

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज विदाई समारोह आयोजित किया गया।निरीक्षक आर.के.धारिया का स्थानांतरण हरदा एवं निरीक्षक कलीराम परते का स्थानांतरण बालाघाट होने पर आप दोनों अधिकारियों को स्थानांतरण इकाई के लिए कार्यमुक्त करते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई, कार्यक्रम में सभी ने मंच को संबोधित कर दोनों अधिकारियों के साथ कार्य के दौरान उल्लेखनीय स्मृतियों को साझा किया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने दोनों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!