दमोह । दमोह जिले के मांगज वार्ड में सैंट नॉरबर्ट स्कूल के पास गार्डन के समीप एक स्कॉर्पियो कार ने अनियंत्रित होकर कोहराम मचा दिया जहां आसपास तीन से चार लोग इस कार हादसा की चपेट में आने से बचे। वहीं एक महिला इस कार की चपेट में आ गई। जिसकी मौत हो गई।
वहीं महिला को टक्कर मारने के बाद कार गार्डन की दीवार में घुस गई। ड्राइवर शराब के नशे में बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है महिला का नाम नन्ही बाई सेन है वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट