Shorts Videos WebStories search

नक़ल का वीडियो वायरल केन्द्राध्यक्ष को कलेक्टर ने जारी किया शोकाज नोटिस 

Correspondent

नक़ल का वीडियो वायरल केन्द्राध्यक्ष को कलेक्टर ने जारी किया शोकाज नोटिस 
whatsapp

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बोर्ड परीक्षा कें केद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़की में परीक्षा अवधि में 100 मीटर की परिधि के बाहर का नकल करने का वायरल वीडियो के संबंध में केंद्राध्यक्ष छंदूराम भगत एवं उप केंद्राध्यक्ष आनंद कुमार कुजूर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।   

उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र 361076 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडकी में परीक्षा अवधि में 100 मीटर की परिधि के बाहर का नकल कराने का वीडियो वायरल हुआ। जिसकी जांच शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी वर्ष 2025 में गठित की गई निरीक्षण दल प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के द्वारा 27 फरवरी 2025 को परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडकी में निरीक्षण में पाया गया कि परीक्षा केन्द्र में चल रही नकल रोकने के संबंध में केंद्राध्यक्ष छंदूराम भगत एवं उप केंद्राध्यक्ष आनंद कुमार कुजूर नकल रोकने के संबंध में कोई प्रयास नहीं किया गया।

यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता दर्शाता है। क्यो न आपके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंन्त्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलम्बन की कार्यवाही की जाए। कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में संतोषप्रद उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!