जन शिक्षा केन्द्र उमरिया बकेली के प्रभारी मनीलाल के द्वारा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमेरा और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरू विद्यालय के बच्चों को कराया गया भ्रमण माननीय जन शिक्षा केंद्र उमरिया बकेली के प्रभारी मनीलाल प्रजापति द्वारा वन के वन्य जीवों के बारे में बताया गया और पेड़ से मानव जीवन मे क्या महत्व है अलग अलग पेड़ पौधों को सभी बच्चों के बारे में बताया गया.
बच्चों को हिरण, नीलगाय, सांभर, चीतल ,मोर जंगली भैसा , दिखाया गया जिससे सभी बच्चों में बहुत उत्साह था और जिसमे उपस्थित रेंजर साहब श्री अर्पित मलाल जी वन परिक्षेत्र अधिकारी पतौर ,वन रक्षक वीरेंद्र पटेल जी , जन शिक्षक प्रभारी मनीलाल प्रजापति , प्रधानाध्यापक बमेरा शोभनाथ प्रजापति,, प्रधानाध्यापक प्रियांशी झारिया, अनिता सिंह ,देव प्रकाश गौतम , शिवप्रकाश गुप्ता , शैलेश गुप्ता , एंव सभी वन कर्मचारी उपस्थित थे।