संजय सत्येन्द्र पाठक प्रधान सेवक विजयराघवगढ़ विधानसभा ने कहा कि मप्र में एक बार पुनः सभी वर्गों पर फोकस रखते हुए सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी बजट पेश हुआ है जिसमें गरीब,युवा,अन्नदाता एवं नारी सशक्तिकरण की संकल्पना को बल दिया गया है बजट आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश के स्वप्न को साकार करने की सशक्त आधारशिला है। बजट में कटनी जिले सहित मेरी विजयराघवगढ़ विधानसभा की कई सड़कों के निर्माण को बजटीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
प्रदेशवासियों को अभूतपूर्व सौगातें प्रदान करते हुए प्रदेश को सर्वांगीण विकास की ओर ले जाने वाले बजट पेश करने के लिए मा.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवदा जी को बधाई देते हुए हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
मप्र विधानसभा में आज पेश हुए बजट में विजयराघवगढ़ विधानसभा में एक करोड़ पचास लाख से ग्राम टिकरिया से सिंघवारा होते देवराकलां देवसरी इंदौर पहुंच मार्ग निर्माण, दो करोड़ पचपन लाख से ग्राम नन्हवाराकलां से गौरहा मार्ग, एक करोड़ साठ लाख से ग्राम कलहरा से मुख्य मार्ग का पुनः निर्माण को स्वीकृति प्राप्त हुई है।