IMD Alert MP : पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
वे इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से 2.4°C अधिक रहे; भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से 3.1°C से 4.3 °C तक काफी अधिक रहे; सागर संभाग के जिलों में सामान्य से 5.4 °C विशेषरूप अधिक रहे।
न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ ।
वे भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से 1.6 °C से 2.5 °C तक अधिक रहे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से 3.7°C से 4.5 °C तक काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे ।
सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां
पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अफगानिस्तान के मध्य भागों और निकटवर्ती पाकिस्तान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच स्थित है।
दक्षिण-पश्चमी राजस्थान और उसके आसपास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है।
पंजाब से दक्षिणपश्चमी राजस्थान तक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक ट्रफ बनी हुई है।
बारिश का येल्लो अलर्ट
मध्य प्रदेश के दो जिलों मेंगरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावनाभिंड और मुरैना जिलों के लिए जारी की गई है.मौसम विभाग के द्वारा इन दोनों जिलों के लिएयेलो अलर्ट बारिश का जारी किया गया है.इसके साथ ही प्रदेश के सभी अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
बदलते मौसम में रखें यह 3 सावधानियां
इस समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जैसे- फ्लू, सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण करें एवं शरीर की प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं एवं नियमित रूप से गर्म पेय पदार्थ का अवश्य सेवन करें।
मौसम की जानकारी तथा आपातकालीन प्रक्रिया की जानकारी का सूक्ष्मता से पालन करे एवं शासकीय एजेंसियों की सलाह के अनुसार कार्य करे।