कटनी जिले के लिए शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन 17 मार्च को - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

कटनी जिले के लिए शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन 17 मार्च को

खबरीलाल Desk

कटनी जिले के लिए शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन 17 मार्च को
whatsapp

कटनी : राज्य शासन के निर्देशानुसार संभाग स्तर पर वृहद युवा संगम जॉब फेयर (रोजगार मेला) अप्रेंटिसशिप मेला, स्वामी विवेकानंद कैरियर अवसर मेला एवं स्वरोजगार मेला संयुक्त रूप से शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर में 17 मार्च 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। 

 जिला रोजगार अधिकारी कटनी डी.के.पासी ने बताया कि मेले में अनेक प्रकार की प्राइवेट कंपनियां उपस्थित रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 17 मार्च 2025 को प्रातः 10ः30 बजे अपने सभी  अंक सूची, आधार कार्ड, निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र , समग्र आई.डी, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं रिज्यूम के साथ शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर में उपस्थित होकर सम्मिलित हो सकते है।

कटनी से नीरज मिश्रा की रिपोर्ट 

Khabarilal
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!