MP News : उज्जैन के खाचरौद तहसील के गाँव घुड़ावन में जिंदा लड़की का घरवालों ने किया पिंडदान
गोरनी कार्यक्रम के साथ हुआ शांतिभोज
उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के ग्राम घुड़ावन में एक परिवार ने अपनी बेटी मेघा गरगामा को मरा हुआ मानते हुए जीतेजी पिंडदान गोरनी कार्यक्रम के साथ शांतिभोज कर डाला
परिवार ने कार्यक्रम से पहले शोक पत्रिका छपवाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई
दरअसल खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन के वर्दीराम गरगामा की पुत्री मेघा गरगामा ने अपने प्रेमी दीपक पिता मदनलाल बैरागी निवासी घिनोदा के साथ भाग कर शादी कर ली थी जब लड़की ने पुलिस थाने पर परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया तब नाराज परिजनों ने लड़की से आहत होकर बकायदा उसकी शोक पत्रिका छपवा डाली और 16 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे समाजजनो को बुलाकर उसका विधि विधान से अंतिम क्रिया कर्म पिंड दान करते हुए शांति भोज करवा डाला।