MP News : जिंदा बेटी का करवा दिया पिंड दान - खबरीलाल.नेट

MP News : जिंदा बेटी का करवा दिया पिंड दान

Sub Editor

whatsapp

MP News : उज्जैन के खाचरौद तहसील के गाँव घुड़ावन में जिंदा लड़की का घरवालों ने किया पिंडदान
गोरनी कार्यक्रम के साथ हुआ शांतिभोज

उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के ग्राम घुड़ावन में एक परिवार ने अपनी बेटी मेघा गरगामा को मरा हुआ मानते हुए जीतेजी पिंडदान गोरनी कार्यक्रम के साथ शांतिभोज कर डाला
परिवार ने कार्यक्रम से पहले शोक पत्रिका छपवाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई

Khabarilal

दरअसल खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन के वर्दीराम गरगामा की पुत्री मेघा गरगामा ने अपने प्रेमी दीपक पिता मदनलाल बैरागी निवासी घिनोदा के साथ भाग कर शादी कर ली थी जब लड़की ने पुलिस थाने पर परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया तब नाराज परिजनों ने लड़की से आहत होकर बकायदा उसकी शोक पत्रिका छपवा डाली और 16 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे समाजजनो को बुलाकर उसका विधि विधान से अंतिम क्रिया कर्म पिंड दान करते हुए शांति भोज करवा डाला।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!