शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आज उमरिया जिले के तहसील कार्यालय पाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों के निरीक्षण के दौरान प्रवाचक शैलेन्द्र दुबे के द्वारा दस्तावेजों का संधारण ,आर्डर शीट में कमी,प्रकरण की विस्तृत जानकारी न होने, समाधानकारक उत्तर न देना ,समय पर प्रकरण को पंजीकृत न करना ,पेशी की तारीख न दर्ज होने सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर प्रभारी तहसीलदार पाली ल सनथ सिंह एवं वृत्त पाली के नायब तहसीलदार डी एस मरावी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
कमिश्नर ने पाली तहसीलदार,नायब तहसीलदार व प्रवाचक को थमाया कारण बताओ नोटिस

साथ ही राजस्व न्यायालयों के हल्का पटवारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश भी कलेक्टर उमरिया को दिए,कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण भी किया तथा लोक सेवा में लंबित प्रकरणो को तत्काल सम्बंधित न्यायालय को भेजने के निर्देश दिए….