ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस विभाग द्वारा कोतमा में राजेश मेडिकल स्टोर का किया गया निरीक्षण - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस विभाग द्वारा कोतमा में राजेश मेडिकल स्टोर का किया गया निरीक्षण

Correspondent

ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस विभाग द्वारा कोतमा में राजेश मेडिकल स्टोर का किया गया निरीक्षण
whatsapp

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले में ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल दुकानों का सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीओआरडी टीम के तहत ड्रग इंस्पेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस विभाग कोतमा की संयुक्त टीम ने बुधवार को अनूपपुर जिले के कोतमा में राजेश मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग लाईसेंस वैध पाया गया, किन्तु रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए एवं दवाओं की बिक्री मेडिकल स्टोर के कर्मचारी द्वारा करते हुए पाया गया।

इस दौरान मेडिकल में कुछ ऐसी दवाइयों का स्टॉक पाया गया जिनका दुरुपयोग किया जा सकता है। उपस्थित कर्मचारी से इन दवाओं के क्रय विक्रय का पूरा रिकॉर्ड तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। यदि समय-सीमा में दवाईयों के रिकार्ड प्रस्तुत नही किए जाते हैं, तब रिकॉर्ड प्रस्तुत नही करने व अनियमितता पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही का उद्देश्य अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना और चिकित्सा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!