जिला आबाकरी अधिकारी का हुआ तबादला क्या जिले में अब लगेगी अवैध पैकारी पर लगाम  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

जिला आबाकरी अधिकारी का हुआ तबादला क्या जिले में अब लगेगी अवैध पैकारी पर लगाम 

Editor

जिला आबाकरी अधिकारी का हुआ तबादला क्या जिले में अब लगेगी अवैध पैकारी पर लगाम 
whatsapp

उमरिया जिले में इन दिनों शराब सिंडिकेट का तांडव जमकर देखने को मिल रहा है. एक समय था जब शराब कि दुकाने जिले में अलग अलग ठेकेदारों के पास होती थी.उस दौर में एक दूसरे के क्षेत्र कि अवैध पैकारी की सूचना जिले में प्रशासन तक पहुच जाती थी.लेकिन इन दिनों आबाकरी विभाग मात्र कठपुतली बनकर रह गया हा.जिलेभर में अवैध शराब का खेल चल रहा है. यही कारण है कि गंभीर अपराधों का ईजाफा भी जिले में शराब के अवैध ठीहो से हो रहा है.

जिला आबाकरी अधिकारी का हुआ तबादला क्या जिले में अब लगेगी अवैध पैकारी पर लगाम 
जिला आबाकरी अधिकारी का हुआ तबादला क्या जिले में अब लगेगी अवैध पैकारी पर लगाम

जिले कि कोयलांचल नगरी पाली,नौरोजाबाद,विन्ध्या क्षेत्र कि बात करें तो पैकर खुद को सरकारी दुकान कि भातिं समझ कर टाइम बे टाइम शराब खोरी करवा रहे हैं.जीएम बंगला के पास ही कुछ इसे संदिघ क्षेत्र है जहाँ शराबखोरी जमकर करवाई जाती है. वही चंदिया क्षेत्र भी अछूता नही है. जहाँ अब गाँव-गाँव शराब के अवैध ठीहे बनाए गए है.मानपुर के ताला क्षेत्र को तो अवैध शराब का गढ़ माना जाता है. जिला मुख्यालय उमरिया के आसपास का क्षेत्र संगठित शराब माफियाओं के जद में आ चुका है.

इसी बीच जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर का तबादला इंदौर कार्यालय संभागीय फ्लाइंग स्क्वॉड के रूप में हो किया गया हैं और शाजापुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री को उमरिया का प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है.प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग के द्वारा कुल 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं। 

देखने वाली बात होगी क्या नए आबाकरी अधिकारी जिले से अवैध पैकारी को लेकर कोई सार्थक कदम उठाएँगे या खुद सिंडिकेट के रंग में रंग जाएगे.

अगर आपके पास अवैध पैकारी के परिवहन या दुकान की जानकारी है तो 9425184353 पर आप वीडियो भेज सकते है. नाम और आपकी पहचान किसी भी हालत में सार्वजनिक नही की जाएगी. 

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!