- विधायक संजय पाठक ने विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य में रुचि न दिखाने से कार्य प्रारंभ न हो पाने का उठाया विषय
कटनी । मप्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने राजमार्ग क्रमांक 6 बरही मैहर मार्ग में जलसंसाधन विभाग (बाणसागर परियोजना) के पिछले तीन साल से बंद पड़े कूटेश्वर पुल का मुद्दा शून्य काल के दौरान उठाया उन्होंने ध्यानाकर्षण के माध्यम से शासन से अनुरोध किया कि महानदी पर बने पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त है जिससे मैहर, बांधवगढ़, अमरकंटक मार्ग से प्रतिदिन निकलने वाले हजारों लोगों परेशानी उठाते हुए 60 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं, बीमारों, गर्भवती महिलाओं किसानों को परेशानी होती है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्षों में इस पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के सुधार लिए प्रयासों के बाद तीन बार टैंडर जारी हुए पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य में रुचि न दिखाने से आगे कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जबकि तकनीकी आधार पर टैंडर निरस्त होने का भ्रम अधिकारियों द्वारा फैलाया जा रहा है। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण न होने से छात्र छात्राओं, आनेजाने वाले क्षेत्रीय लोगों, व्यापारियों, किसानों, पर्यटकों में भारी रोष है इस विषय को लेकर जन आंदोलन भी हो चुके हैं इसलिए शासन जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने को निर्देशित करें।