Shorts Videos WebStories search

MP News :पसान में वन और राजस्व के बीच उलझा पार्क का निर्माण कार्य

Correspondent

MP News :पसान में वन और राजस्व के बीच उलझा पार्क का निर्माण कार्य
whatsapp

नगर पालिका परिषद पसान के द्वारा विकास कार्य के नाम पर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 हनुमान दफ़ाई में बने आंगनवाड़ी भवन के ठीक बगल में ही पार्क का निर्माण कराया जा रहा था।जहां कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि जिस पर पार्क का निर्माण हो रहा है,उसे वनभूमि बताते हुए उक्त निर्माण कार्य को भी अवैध बताकर उसकी शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई जिस पर वन विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई।

वन और राजस्व विभाग ने दिया संयुक्त स्थल निरीक्षण पंचनामा

उक्त मामले में शिकायत के उपरांत वन विभाग तथा राजस्व विभाग से हल्का पटवारी द्वारा उक्त निर्माण स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त पंचनामा तैयार किया गया जिसमें उन्होंने लेख किया कि दिनांक 17.03.2025 को पटवारी हल्का पसान बीटगार्ड सकोला,परिक्षेत्र सहायक लतार की उपस्थिति में राजस्व एवं वन का संयुक्त निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर जहां पार्क बना है जिसकी लंबाई 55X60 मी.=0.330 हेक्टेयर है,जो कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की अधिग्रहीत भूमि है,जो कि मोबाइल ऐप से देखने पर पाया गया कि उक्त भूमि ग्राम पसान की आराजी खसरा नंबर 1235 के अंदर स्थित है।

आखिर वास्तविक में किसकी है उक्त भूमि वन या राजस्व…?

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका पसान द्वारा जिस भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे कुछ लोगों के द्वारा वनभूमि बताया जा रहा है।साथ ही वन विभाग तथा राजस्व विभाग के हल्का पटवारी द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में उसे एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत भूमि बताते हुए ग्राम पसान की आराजी खसरा नंबर 1235 के अंदर स्थित होना बताया है।वही वन विभाग के लतार परिक्षेत्र सहायक विनोद मिश्रा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य हो रहा है,उसकी पैच वन भूमि से कटी हुई है,जिससे वह वन भूमि में नहीं आ रहा है।

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नगरपालिका को कर रहे ब्लॅकमेल
उक्त मामले में जब पसान नगरपालिका के अध्यक्ष रामअवध सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में वन विभाग तथा राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उपस्थित होकर मौके पर निरीक्षण किया गया है,ठीक निर्माण स्थल के बगल में आंगनवाड़ी बनी हुई है।साथ ही दो लोगों को उक्त आराजी खसरा नंबर का पट्टा भी मिला हुआ है।उक्त पार्क का निर्माण अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 31लाख 35 हजार की लागत से बच्चों के लिए बनाया जा रहा है,साथ ही पार्क का लगभग 80% काम पूरा भी हो चुका है।साथ ही पसान नगरपालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह के द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों पर ऊल जलूल पैसों की मांग करते हुए उन्हें और नगरपालिका परिषद को ब्लैकमेल किए जाने की भी बात कही है !

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!