MP News : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किसान की मदद के लिए अपनी गाड़ी रुकवाई। बता दे, शनिवार शाम को शाजापुर में एक कार्यक्रम के बाद मंत्री इंदर सिंह परमार शुजालपुर लौट रहे थे। इस दौरान शाजापुर-शुजालपुर मार्ग पर फूलेन टोल के पास उन्होंने देखा कि एक खेत में गेहूं की फसल जल रही है। मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रोका। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की।
मंत्री की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से किसान की फसल को बड़े नुकसान से बचा लिया गया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
खेत मे आग लगी देख फसल बचाने कूद पर उच्च शिक्षा मंत्री #ViralVideos pic.twitter.com/4pckBpdnS0
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 23, 2025
वीडियो में मंत्री इंदर सिंह परमार खुद आग बुझाने में जुटे दिख रहे हैं आपको जानकारी देते हुए बता दे, फुलेन गांव के किसान केदार सिंह पिता सिद्धू सिंह मेवाड़ा की 7 बीघा की गेहूं की फसल पक्का तैयार हुई थी, लेकिन दुर्भाग्य से खेत में से विद्युत की बड़ी लाइन निकली हुई थी, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस आग में किसान की गेहूं की फसल तीन बीघा की जल गई।
मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे, और उच्च शिक्षा मंत्री भी वहीं पर रुक गए। उन्होंने तुरंत एक ट्रैक्टर लेकर आया और पूरे खेत में फिर आते हुए दिखाई दिए। दमकल की गाड़ी को भी बुलाया गया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची और जब तक आग बुझ गई थी, उसके बाद ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।