MP News : दतिया में आज कांग्रेस नेता बृजमोहन शर्मा के घर पर जिला प्रशासन और बैंक की टीम पहुंची l दरअसल बृजमोहन शर्मा ने अपने एक सगे संबंधी द्वारा इंडियन ओवरसीज बैंक से लिए गए लोन में गारंटी दी थी, लोन लेने वाले ने ऋण समय पर नहीं चुकाया तो बैंक ने बृजमोहन के घर की नीलामी कर दी, और आज बैंक अधिकारी मकान पर कब्जा लेने पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के साथ पहुँचे और बृजमोहन शर्मा को मकान से बेदखल करने की कार्रवाई शुरू कर दी, बृजमोहन और उनके परिवार के लोगों ने विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं चली।
जब बृजमोहन से मीडिया कर्मियों ने कार्रवाई के संबंध में पूछा तो उन्होंने कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि लोन लेने बाले की सम्पत्ति से बसूल करने के बजाय गारंटर से बसूलना कहाँ तक न्यायोचित है उन्हें बेदखली का नोटिस तक नहीं दिया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि मकान खाली करवाने के 15 दिन पूर्व नोटिस देना चाहिए l
बृजमोहन ने कहा कि आज उनके इस मामले की जबलपुर की कोर्ट में सुनवाई है वहाँ हमें न्याय मिलने की उम्मीद थी लेकिन बैंक ने जानबूझकर तारीख के पहले ही हमें सड़क पर खड़ा कर दिया l वहीं इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी कैमरे से बचते दिखाई दिए, पहले तो बैंक अधिकारी बोलने से बचते रहे, मुश्किल से बोलने को तैयार हुए तो गोलमोल जवाब दिए, न वे ये बता सके कि किस फर्म को लोन किसको दिया था और कितना लोन था न ही ये बताया कि पहले से मकान पर कब्जा के लिए गारंटर को नोटिस क्यों नहीं दिया, हर सवाल पर कहा कि फाइल नहीं लाया हूँl