पिता की गई नौकरी बड़ा होकर बेटा बन गया वकील 11 साल बाद HC में पैरवी कर पिता को पहनवा दी वर्दी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पिता की गई नौकरी बड़ा होकर बेटा बन गया वकील 11 साल बाद HC में पैरवी कर पिता को पहनवा दी वर्दी

Correspondent

पिता की गई नौकरी बड़ा होकर बेटा बन गया वकील 11 साल बाद HC में पैरवी कर पिता को पहनवा दी वर्दी
whatsapp

Anuppur News :  सन 2013 में पुलिस विभाग के उमरिया थाना में आरक्षक पद पर पदस्थ अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी निवासी मिथिलेश पांडे को आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभागीय जांच के उपरांत पुलिस विभाग ने उन्हें सेवा से पृथक कर दिया था इसके बाद आरक्षक मिथिलेश पांडे अपना पक्ष पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष रखते रहे लेकिन उनके पक्ष को दरकिनार कर दिया गया,  दिसंबर 2013 में ही आरक्षक मिथिलेश पांडे ने पद से पृथक किए गए मामले को लेकर हाई कोर्ट जबलपुर का दरवाजा खटखटाया जहां पर उन्होंने अपील दायर करते हुए न्याय की मांग की।

पिता की गई नौकरी बड़ा होकर बेटा बन गया वकील 11 साल बाद HC में पैरवी कर पिता को पहनवा दी वर्दी
पिता की गई नौकरी बड़ा होकर बेटा बन गया वकील 11 साल बाद HC में पैरवी कर पिता को पहनवा दी वर्दी

हाई कोर्ट में मामला लगने के बाद पुलिस विभाग को हाई कोर्ट से आदेश भी जारी किए गए लेकिन उस आदेश से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ और निरंतर मामला चलता रहा। सन 2024 में पुलिस आरक्षक मिथिलेश पांडे के पुत्र अभिषेक पांडे वकालत की डिग्री हासिल करने के पश्चात जबलपुर हाई कोर्ट में प्रैक्टिस प्रारंभ की और इसके साथ ही सर्वप्रथम उन्होंने अपने पिता मिथिलेश पांडे का केस हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय संजय द्विवेदी के समक्ष प्रस्तुत किया   जिसे न्यायमूर्ति ने स्वीकार किया अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने अपने पिता के खिलाफ लगे तमाम आरोपों को हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति  के समक्ष जिरह के बाद आदेश को निरस्त करने में सफलता हासिल की। 17/5 /2024 को आरक्षक मिथिलेश पांडे क़ो  नौकरी पर वापस रखने हेतु न्यायमूर्ति माननीय संजय द्विवेदी की बेंच के द्वारा आदेश दिया गया इसके बाद अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुनः सेवा में बहाल किया गया।

5 अप्रैल 2025 को आरक्षक मिथिलेश पांडे अनूपपुर में अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। 11 साल की लड़ाई के बाद पुत्र ने पिता को जीत दिलाई और पांडे परिवार में एक बार फिर से खुशियां लौट कर आई। इस अवसर पर आरक्षक मिथिलेश पांडे को उनके निवास पहुंचकर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!