बाघ का नाखून खरीदने पहुचें साधू निकले WCCB टीम शहडोल जिले में हुई 4 गिरफ्तारी  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बाघ का नाखून खरीदने पहुचें साधू निकले WCCB टीम शहडोल जिले में हुई 4 गिरफ्तारी 

खबरीलाल Desk

बाघ का नाखून खरीदने पहुचें साधू निकले WCCB टीम शहडोल जिले में हुई 4 गिरफ्तारी 
whatsapp

Wild Life Crime/Ajay : शहडोल जिले में वन विभाग ने राष्ट्रीय पशु के अवयवों का तस्करी करने वाले 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाघ के नाखून जप्त कर कार्यवाही की है।  पकड़े गए तस्कर संजय टाइगर रिजर्व से लगे अमगांव के जंगल में मृत पड़े एक बाघ के शव से उसके नाखून निकाल उसके बेचने के लिए खरीददार ढूंढ रहे थे, इसके पहले की वो बाघ का नाखून बेचते उसके पहले ही वन विभाग की टीम ने साधू वेश बदलकर खरीददार बनाकर तस्करों को पकड़ा 

संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र मड़वास बफर अंतर्गत ग्राम अमगांव के जंगल में एक मृत बाघ के क्षत विक्षत शव पड़ा था,जिसे सीधी जिले के रहने वाले वंश पति गोंड अपने समधी जबर शाह सिंह व अपने दो अन्य साथी रमेश सिंह व लालमन पनिका के साथ मिलकर मृत पड़े बाघ के 5 नाखून निकालकर उसे बेचने के लिए खरीददार ढूंढ रहे थे .

बाघ का नाखून खरीदने पहुचें साधू निकले WCCB टीम शहडोल जिले में हुई 4 गिरफ्तारी 
बाघ का नाखून खरीदने पहुचें साधू निकले WCCB टीम शहडोल जिले में हुई 4 गिरफ्तारी

इस बात की जानकारी वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के रीजनल ऑफिस भोपाल को मिली तस्करी की सूचना पर अपराध नियंत्रण ब्यूरो के रीजनल ऑफिस भोपाल की टीम  शहडोल पहुंचकर वन मंडलाधिकारी उत्तर तरुणा वर्मा वन विभाग की टीम के साथ मिलकर साधू का वेश बदलकर बाघ के नाखून बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहे तस्करों से वन परिक्षेत्र अमझोर अंतर्गत बनसुकली गांव के पास सीधी बनसुकली रोड पर मौहार टोला तिराहे के पास संपर्क किया, तो तस्करों के पास 5 बाघ के नाखून मिले वन विभाग की टीम तत्काल सभी को कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकारा.

आरोपियों ने बताया कि वो  संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र मड़वास बफर अंतर्गत ग्राम अमगांव के जंगल में एक मृत बाघ के क्षत विक्षत शव से नाखून निकाल कर उसे बेचने कोशिश कर रहे थे, चार आरोपियों की पहचान वंशपति सिंह गोड पिता रामप्रसाद गोड़, रमेश सिंह पिता गोपाले सिंह,  लालमन पिता रामप्रसाद पनिका, और जबर शाह सिंह पिता छोटू सिंह को पकड़ा गया। 

पूछताछ करने पर  बताया कि 5 नग नाखून बाघ के ही हैं। सूचना की पुष्टि हेतु संजय टाइगर रजिर्व के क्षेत्रीय अधिकारियों को सूचित किया गया। एक दल ने अमगांव के पास क्षत विक्षत बाघ का शव बरामद किया। घटना की पुष्टि होने पर जबरशाह सिंह सहित समस्त आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर पूछताछ एवं जांच कार्यवाही की गई है।

वही इस पूरे मामले में डीएफओ नार्थ तरुणा वर्मा ने बताया की एक मृत बाघ का नाखून निकाल कर आरोपी बेचने के लिए खरीददार ढूंढ रहे थे ,जिन्हें वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के रीजनल ऑफिस भोपाल से तस्करी की सूचना पर वेश बदलकर पकड़ा है।  

समस्त आरोपियों को वन्यप्राणी बाघ के अवयव अवैध रूप से धारण एवं व्यापार करने के आरोप में शहडोल न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!