जिला मुख्यालय उमरिया में आज जनसंपर्क विभाग में नवागत जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा 7 अप्रैल 2025 की दोपहर पदभार ग्रहण किया गया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुणेंद्र सिंह जो की जिला जनसंपर्क अधिकारी शहडोल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्हें डॉ कैलाश बुंदेला उपसचिव जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा उमरिया जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में 4 मार्च 2025 को स्थानांतरित किया गया था।
वही बीते 6 वर्ष से उमरिया जिले में पदस्थ जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी को शहडोल जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया था। दोनों अधिकारियों के द्वारा आज क्रमशः उमरिया और शहडोल में पदभार ग्रहण किया गया है।
नवागत सहायक जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों के साथ मिलकर प्रशासन की योजनाओं ,कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करूंगा।
खूब याद आएंगे द्विवेदी जी
वैसे तो स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।लेकिन श्री गजेन्द्र द्विवेदी के स्थानांतरण और पदभारमुक्त होने से जिले के पत्रकार मायूस भी हैं।जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में उमरिया जिले में अपने दाईत्व का निर्वहन करते हुए गजेन्द्र द्विवेदी में सदैव पत्रकार हित मे अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश की है। हर छोटी बड़ी समस्या में जिले के अधिकारियों से बातचीत कर मामले में पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम जिला जनसंपर्क अधिकारी सदैव किए है।पत्रकारों की बड़ी समस्या को छोटी कैसा बनाना है कैसा उसका निदान करना है यह काम श्री द्विवेदी चुटकियों में कर जाते थे। हर पत्रकार को बराबरी का दर्जा देते हुए समय समय पर खबरों में भी श्री द्विवेदी सहयोग पत्रकारों का मार्गदर्शन करते आए है।अगर किसी भी पत्रकार के खिलाफ ईर्ष्या और द्वेषवस किसी ने पुलिस तक झूठी शिकायत भी की तो श्री द्विवेदी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सही और गलत तथ्यो का संज्ञान करा मामले को रफा दफा करने में जिले से लेकर भोपाल तक बढ़चढ़ कर पत्रकारों का सहयोग किया है। अब श्री द्विवेदी अब संभागीय मुख्यालय के जिला जनसंपर्क अधिकारी हैं ऐसे में उनके अनुभवों का लाभ उमरिया जिले के पत्रकारों को मिलता रहेगा।श्री द्विवेदी के स्थानांतरण से जिले के पत्रकार मायूस है। लेकिन इसके साथ- साथ ही जिले के पत्रकार एक युवा जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपने विभाग के नवागत अधिकारी को पा कर खुश भी है।