भालूमाड़ा पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर अज्ञात मोबाईल चोरी के मास्टर माईण्ड व अन्य 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेश
आरोपियों से 100 प्रतिशत चोरी गये मशरुका को बरामद कर किया गया जप्त ।
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस स्टाफ फरियादी अजय कुमार जायसवाल पिता श्री फूलचंद जयसवाल उम्र 41 निवासी वार्ड न. 09 पीली दफाई भालूमाड़ा का दिनांक 10/04/2025 को उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09/04/2025 व 10/4/2025 के मध्य रात्रि मे मेरे भालूमाड़ा में स्थित मोबाइल की दुकान की छत तोड़कर एप्पल कम्पनी की मोबाइल फोन, टेबलेट, ईयर बट्स को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट किया था फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 155/2025 धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना चोरी गये मोबाईल, टैबलेट व अज्ञात चोरों की पता तलास की गई जो भालूमाडा पुलिस द्वारा बडी सूझ बूझ एवं तत्परता दिखाते हुए एवं सीसीटीव्ही कैमरे व साईबर सेल की मदद से 48 घंटे के अन्दर आरोपी प्रिंस कुमार पिता संजय कुमार लालपुरी उम्र 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लाईन दफाई भालूमाडा के कब्जे से 7 नग मोबाईल फोन कीमती 355597 रुपये की आरोपी सुजल कुमार पिता सुजीत कुमार उम्र 17 वर्ष 10 माह निवासी वार्ड क्रमांक 14 लाईन दफाई भालूमाडा के कब्जे से 05 नग मोबाईल फोन कुल कीमती 282398 रुपये की एवं आरोपी अनीश कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 दफाई नम्बर 32 भालूमाडा के कब्जे से 07 नग मोबाईल फोन, 01 नग टैबलेट, 01 ईयर बट्स, 01 नग घडी कुल कीमती 411396 रुपये कुल कीमती 1049391 रुपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया व आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया ।
तरीका वारदात – आरोपियों ने रात्रि में मोबाईल दुकान की उपर की सीट को काटकर दुकान के अन्दर प्रवेश कर मोबाईलों की थी चोरी।
जप्त मसरुका – आई फोन एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन ।। नग, वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन 06 नग, नथिंग कम्पनी का मोबाईल फोन 1 नग, वन प्लस कम्पनी का मोबाईल फोन । नग, सैमसंग कम्पनी का टेबलेट । नग, ईयर बट्स । नग, बोट कम्पनी का स्मार्ट वाच । नग कुल कीमती 1049391- रुपये।
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. जे.पी. लकड़ा, स.उ.नि. विनोद द्विवेदी, प्र.आर. 68 सुखेन्द्र सिंह प्र. आर. 56 राजकुमार परस्ते, प्र. आर. 73 प्रदीप पाण्डेय आर. 224 चक्रधर तिवारी, आर. 501 स्वदेश सिंह चौहान, आर. 295 भानू प्रताप सिंह, आर. 363 देवेन्द्र सिंह, आर. 579 रविन्द्र मौर्य, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी की रही।