Umaria News : उमरिया जिले में एक सप्ताह के अंदर 2 यात्री बसें अनियंत्रित होकर पलट गई।संयोगवश दोनों घटनाएँ ताला रोड पर घटित हुई हैं।आज सुबह ताला उमरिया सड़क मार्ग में कोलुहावाह के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई.उक्त घटना में कुछ यात्रियों को आई चोंट लगी हैं,जिनमे 5 से 6 घायल यात्रियों को प्राथमिक ईलाज के 108 एम्बुलेंस कि मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है. सिविल सर्जन डॉ के सी सोनो ने बताया कि सभी घायलों कि हालत सामान्य है. घटना स्थल से कुछ यात्री मानपुर लौट गए है.और कुछ यात्री गहरवार ट्रेवल्स की बस में बैठकर उमरिया की ओर रवाना हुए है. बस राधे ट्रेवल्स कि बताई जा रही है.
वही इससे पहले 10 अप्रैल दिन गुरुवार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धमोखर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी.घटना में आधे दर्जन से अधिक बस सवार घायल हुए थे.बताया जा रहा है कि बस उमरिया से मानपुर की ओर जा रही थी,इसी बीच धमोखर गांव से सटे बरुवा नाला के पास बस अनियन्त्रित हुई और हादसे का शिकार हो गई थी.
क्यों पलट जाती है बस
जानकारों की माने तो बस नंबर के चक्कर में गला काट प्रतियोगिता करती हैं.एक दूसरे से यात्री बस कहीं पीछे ना पड़ जाए इसलिए उनके ड्राइवर बस को काफी तेज गति से चलते हैं.ताकि वह पीछे आ रही बस से पीछे ना हो जाए अगर ऐसा हो जाएगा तो उन्हें सड़क पर खड़ी हुई सवारी नहीं मिलेगी. यही कारण है कि बस अनियंत्रित होकर की पलट भी जाती हैं.लेकिन बस में बैठी हुई सवारी की सुरक्षा की परवाह बस ड्राइवर को नहीं रहती है.हालांकि जिले में एक सप्ताह के अंदर हुई दो इन बड़ी घटनाओं में जनहानि नहीं हुई है.लेकिन अगर समय रहते इस गला काट प्रतियोगिता के चक्कर में बस की गति में लगाम नहीं लगाया गया तो निश्चित रूप से बड़ी घटना जिले में घटित हो सकती है.