Shorts Videos WebStories search

MP News : नरवाई जलाने के मामले में कटनी जिले में 16 लोगो पर FIR दर्ज 75 हजार की हुई वसूली

Editor

MP News : नरवाई जलाने के मामले में कटनी जिले में 16 लोगो पर FIR दर्ज 75 हजार की हुई वसूली
whatsapp
  • फसल अवशेष नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई
  • अब तक 27 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना में दर्ज हुई एफआईआर
  • 16 व्यक्तियों से हुई 75 हजार रूपये की वसूली
  • रिकार्ड एफआईआर दर्ज कराने वाला कटनी संभवत प्रदेश का पहला जिला
  • कलेक्टर श्री यादव ने किसान भाइयों से नरवाई नहीं जलाने का किया आग्रह

MP News :  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा फसल अवशेष नरवाई संबंधी जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही करते हुए अब तक रिकार्ड 27 प्राथमिकी जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही 16 किसानों से कुल मिलाकर 75 हजार रूपये का अर्थदंड भी वसूला गया है। इस प्रकार नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में कटनी जिला प्रदेश में संभवत प्रथम स्थान पर है।

नरवाई नहीं जलाने का आग्रह

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने खेतों में खड़े डंठलों, फसल अवशेष नरवाई को न जलायें। नरवाई जलने से उड़ने वाली चिंगारी से आस-पास के खेत व अन्य तरीकों से अग्नि की दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा खेत में नरवाई जलाने से बड़ी मात्रा में धुआं उत्पन्न होता है। जिससे पर्यावरण  प्रदूषण भी बढ़ता है। साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए किसान भाई नरवाई न जलायें।

नरवाई जलाने पर अर्थदंड

कोई किसान या व्यक्ति यदि नरवाई में आग लगाता है तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार क्षतिपूर्ति स्वरूप अर्थदंड के तय प्रावधान के तहत 16 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया है।

फसल अवशेषों में आग लगाने वाले के विरूद्ध 2 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों को 2500 रूपये का अर्थदंड प्रति घटना और 2 एकड़ से अधिक और 5 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों को 5 हजार रूपये का अर्थदंड प्रतिघटना तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को नरवाई में आग लगाने की प्रति घटना पर 15 हजार रूपये का अर्थदंड का प्रावधान है।

16 किसानों से वसूला गया 75 हजार रूपये का जुर्माना

नरवाई जलाने पर जिले के 16 किसानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ 75 हजार रूपये अर्थदंड भी लगाया गया। एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया ने बताया कि स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम धरवारा निवासी प्रमोद पटेल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ 2 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगा है। इसी प्रकार ग्राम पडरभटा निवासी रामसिंह पटेल के विरूद्ध ढाई हजार, हरदुआ निवासी विजय मित्तल के विरूद्ध 15 हजार एवं गुदरी निवासी रामाधर सोनी के विरूद्ध 15 हजार रूपये और बहोरीबंद तहसील के ग्राम किरहाई पिपरिया निवासी रामकृपाल कोल एवं खम्हरिया निवासी ब्रजेश बर्मन से ढाई हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि बड़वारा तहसील के ग्राम मझगवां निवासी राममहेश मौर्य और नन्हवाराकला के उपेन्द्र रूहेल से 5-5 हजार रूपये का अर्थदंड वसूला गया। वहीं अमाड़ी निवासी श्रवण रामदुलारे नाई, ईश्वरी प्रसाद पटेल , अनुराग पटेल व नन्हवारा कला निवासी शंभू पिता ज्वाला से ढाई-ढाई हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। जबकि कटनी तहसील के ग्राम जरवाही के शिवकुमार पटेल व पहाड़ी निवासी मनोज सिंह से 5-5 हजार रूपये और रीठी तहसील के ग्राम घिनौची निवासी मेकूलाल एवं बिलहरी में मित्तल ट्रैक्टर्स के डायरेक्टर से ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये की वसूली की गई है। इसके अलावा ढीमरखेड़ा अनुविभाग में कुल 8 एफआईआर और विजयराघवगढ़ अनुविभाग में 3 प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना में  दर्ज कराई गई है। इस प्रकार जिले में दर्ज कुल 27 एफआईआर में से नरवाई जलाने वाले 16 किसानों से अब तक 75 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला जा चुका है।

कटनी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!