Shahdol Road Accident : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल अभिषेक दीवान ने जानकारी देते हुए बताया की बारात शहडोल जिले के देवलोद थाना अंतर्गत ग्राम करौंदिया में बारात आई हुई थी। बारात लौटकर सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली जा रही थी। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गया है। पिकअप में सवार चार बारातियों की मौत हो गई है। 20 बाराती घायल हैं। जिसमें से एक बाराती की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक शहडोल पहुंची हुए थे।
Shahdol Road Accident : बारातियों से भरी पिकअप पलटी 4 की मौत 20 घायल
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत करौदिया गड़ा रोड पर बारातियों से भरी पिकअप पलट जाने से 4 बारातियों की मृत्यु हो गई तथा 6 बारातियों को रीवा अस्पताल के लिए भिजवाया गया तथा 14 सामान्य रूप से घायल होने पर सिविल अस्पताल ब्यौहारी भिजवाया गया। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रीराम जी श्रीवास्तव को घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का पहुंचे तथा चिकित्सको को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैगा परिवार के लडके की शादी की बारात सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौदिया गांव में आई हुई थी। विवाह समारोह के बाद पिकअप में सवार होकर बाराती घर के लिए वापस मझौली लौट रहे थें।