pahalgam terror attack : कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकवादियों के द्वारा की गई इस कायराना हरकत के बाद देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे है।
उमरिया जिले के पाली नगर में भी स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से होकर कैंडल मार्च निकाला गया।और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से नगर गूंज उठा।
युवा व्यापारी रवि मिश्रा ने कहा कि काश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत निंदनीय है। ऐसे आतंकियों को सरकार को जड़ से खत्म करना चाहिए।पाकिस्तान से ऐसे आतंकवादियों को सपोर्ट मिल रहा है। इन्हें नेस्तानाबूद कर देना चाहिए।

वही व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा कि 22 अप्रैल को देश के कोने-कोने से टूरिस्ट कश्मीर के पहलगाम गए हुए थे। निहत्थे टूरिस्टों को आतंकवादियों के द्वारा जो मौत की घाट उतारा गया है। इस घटना के विरोध में पाली नगर की हम सभी नागरिक कैंडल मार्च निकालकर यह संदेश देना चाहते हैं कि यह जो कायराना हरकत हुई है, इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना का हम पुरजोर विरोध करते हैं। हमें उम्मीद है कि केंद्र की मोदी सरकार ऐसे आतंकवादियों का खात्मा जल्द से जल्द करेगी।

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बायसरन में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले 26 लोगों की मौत हो गई है।