Shorts Videos WebStories search

पाली पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का किया खुलासा 2 हत्यारे गिरफ्तार 1 फरार पढ़िए पूरी खबर

Editor

पाली पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का किया खुलासा 2 हत्यारे गिरफ्तार 1 फरार पढ़िए पूरी खबर
whatsapp

उमरिया पुलिस द्वारा अंधी हत्या का खुलासा: विगत दिनो घुनघुटी क्षेत्र में मदारी ढाबा के पास जली हुई कार में मिला था मृतक का अधजला शव, आपसी झगड़ा बना मर्डर की बजह

प्रकरण में श्रीमान IG शहडोल द्वारा की गई थी 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा

घटना/ पुलिस सूचना का विवरणः- दिनांक 19.04.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घुनघुटी क्षेत्र में मदारी ढाबा के पास एक जली हुई कार खडी हुई है । कार की डिक्की में स्टेपनी के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी हुई है संभवतः किसी के द्वारा हत्या कर शव को कार के साथ जला दिया गया है ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण

पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया । पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल श्री अनुराग शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रतिपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया साथ ही प्रकरण में फॉरेंसिंक टीम के माध्यम से बारीकी से साक्ष्य संकलन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही करते हुये प्रकरण कायम किया गया । कार की जानकारी एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर मृतक की पहचान जयदीप सिंह पिता स्व. श्री रणवीर सिंह उम्र 38 साल निवासी गोहलपुर हॉल निवासी अनुपपुर के रूप में हुई । प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु IG सर द्वारा 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई ।

विवेचना के दौरान संबंधितो से की गई पूछताछ, खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य कार्यवाही से प्राप्त हुये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण में 03 संदेहियो दानिश पिता जुम्मन मंसूरी उम्र 20 साल ,अनुराग पिता प्रदीप केशरवानी उम्र 20 साल एवं साहिल मंसूरी पिता रहीश मंसूरी उम्र 20 साल की पहचान हुई जिनके द्वारा घटना कारित करना स्पष्ट हो रहा था । घटना दिनांक के बाद से तीनो संदेही फरार थे, संदेहियों की पता तलाश हेतु पुलिस टीम तैयार कर संभावित स्थानो पर धरपकड़ की कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के परिणाम स्वरूप 02 संदेहियों दानिश पिता जुम्मन मंसूरी उम्र 20 साल एवं अनुराग पिता प्रदीप केशरवानी उम्र 20 साल को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया गया दिनांक 18.04.2025 की रात आरोपीगणो का मृतक जयदीप सिंह के साथ लड़ाई झगडा होने पर उनके द्वारा शटर खोलने वाली चाबी से मृतक की दोनो आखो को फोडकर मृतक का शर्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई एवं घटना को छिपाने एवं साक्ष्य मिटाने की नीयत से मृतक का शव उसकी ही गाड़ी में डालकर कार को घुनघुटी क्षेत्र में मदारी ढाबा के पास लाकर जला दिया गया । प्रकरण में आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चीजे मृतक का मोबाइल, आरोपियों के कपड़े अलग-अलग स्थानो से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, साथ ही फरार एक आरोपी की पता तलाश जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी
01. दानिश पित स्व. जुम्मन मंसूरी उम्र 20 साल निवासी चर्च गेट के पास अनुपपुर ।
02. अनुराग पिता स्व. प्रदीप केशरवानी उम्र 20 साल निवासी चर्च गेट के पास अनुपपुर ।

फरार आरोपी

01. साहिल मंसूरी पिता रहीश मंसूरी उम्र 20 साल निवासी अनुपपुर ।

उत्कृष्ठ भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में अनु. अधि. पुलिस पाली श्री शिवचरण बोहित के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदन लाल मरावी, उनि विजय कुमार सेन, उनि भूपेन्द्र पंत , सउनि शिवपाल सिंह, सउनि पुष्पराज सिंह , प्र.आर. लखन पटेल , प्र.आर. रणवीर सिंह, प्र.आर. विकाश चतुर्वेदी, प्र.आर. अनिल पटेल , प्र.आर. शीतल तिवारी , प्र.आर. अभिषेक शर्मा, प्र.आर. शैलेन्द्र दुबे, प्र.आर. नरेन्द्र मार्को , प्र.आर. अजीत , प्र.आर. देवी सिंह, आरक्षक शेख यासिर, आरक्षक रामप्रसाद, आरक्षक आकाश वर्मा, आर. चा. रेवाशंकर एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!