15 अगस्त तक प्रदेश में होंगी 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्ती, सीएम हेल्पलाइन के दुरुपयोग पर सीएम हुए शख्त - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

15 अगस्त तक प्रदेश में होंगी 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्ती, सीएम हेल्पलाइन के दुरुपयोग पर सीएम हुए शख्त

MP News : नव वर्ष 2023 के रोडमैप को लेकर निवास में आज समस्त मा.मंत्रीगण, मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, कलेक्टर्स, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त एवं समस्त जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

MP News : नव वर्ष 2023 के रोडमैप को लेकर निवास में आज समस्त मा.मंत्रीगण, मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, कलेक्टर्स, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त एवं समस्त जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की नव वर्ष में निर्धारित रोडमैप के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाये। हमारा मानव जीवन सार्थक तभी होगा,जब हम अपनी शत- प्रतिशत क्षमता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। हर क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां हैं,जिनको ढंग से प्रचारित करने की आवश्यकता है। इन उपलब्धियों के लिए टीम मध्यप्रदेश को बधाई देता हूं। हम अपनी उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करें।

जी-20 के माध्यम से प्रदेश की हो बेहतर ब्रांडिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्म-निर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारा योगदान इसके लिए बेहतर होना चाहिए। हमें हर क्षण का उपयोग करना है। समय को व्यर्थ नहीं जाने देना है। विजन और मिशन के साथ कार्य करें। ऐसे काम हो जो प्रदेश की जनता की जिंदगी बदल दें। संबंधित विभाग जी- जान से कार्य करें। प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहे। प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करें, जिससे अधिकतम लोग निवेश करें। खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए प्रदेश में खेलमय वातावरण बने। जी-20 के माध्यम से प्रदेश की बेहतर ब्रांडिंग हो। जीरो डिफेक्ट- मैक्जिमम इफेक्ट वाले आयोजन होने चाहिए।

सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग रोकने हो कार्यवाही

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का अप्रैल में एक और दौर चलेगा। हवाई जहाज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा होगी। कूनो में चीता प्रोजेक्ट बनेगा। बैगा, भारिया, सहरिया जाति के अलावा कोल वर्ग की महापंचायत होगी। हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड बनेगा। जो टारगेट तय किए थे, उसकी जानकारी ली जाएगी। पेसा अधिनियम को जमीन पर उतारने के लिए ठोस प्रयास हों।अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार हो। तृतीय-चतुर्थ और संविदा श्रेणी के वेतन और मानदेय का भुगतान समय पर हो। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में कितना काम किया इसका रिपोर्ट कार्ड बनेगा। जनता को कोई भी असुविधा न हो। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ निश्चित समय-सीमा में लोगों को मिले। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय हो। सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग रोकने की कार्यवाही हो।

भोपाल के नीलबड़ में 40 एकड़ जमीन हमने माफिया से छुड़ाई :

खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहे। 15 अगस्त तक 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्तियां पूरी हों।जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत एडॉप्ट ए आंगनवाड़ी,अंकुर अभियान में बेहतर कार्य हों।सड़कों का संधारण समय पर हो और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार कार्य हों। प्रदेश की जनता का भाग्य व भविष्य बनाने के लिए डटकर कार्य करें। हम मिशन मोड में जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। भोपाल के नीलबड़ में 40 एकड़ जमीन हमने माफिया से छुड़ाई है। भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन ढंग से हो। इज ऑफ डूइंग बिजनेस का क्रियान्वय जिलेवार ढंग से होना चाहिए।

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!