Shorts Videos WebStories search

Pahalagam Terror Attack : सड़क पर रखा पाकिस्तान का झंडा हुआ विरोध प्रदर्शन

Sub Editor

Pahalagam Terror Attack : सड़क पर रखा पाकिस्तान का झंडा हुआ विरोध प्रदर्शन
whatsapp

Pahalagam Terror Attack कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की गोली मारकर हत्या वाली घटना को लेकर रविवार को झाबुआ जिले का मेघनगर शहर सकल हिन्दू समाज के आह्ववान पर बंद रहा . नगर में व्यापारी संगठनो ने बंद को समर्थन देते हुए स्वेछिक नगर बंद रखा। Pahalagam Terror Attack

इस दौरान हिंदू संगठनों ने मेघनगर शहर के साई चौराहा पर एकत्रित होकर पाकिस्तान का पोस्टर पैरों में रौंद कर विरोध प्रदर्शन किया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर में रैली भी निकाली साथ ही आजाद चौक पर आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया. सकल हिन्दू समाज द्वारा रैली के रूप में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग पुलिस थाना मेघनगर पहुंचे जहां उन्होंने बंगाल एवं पहलगाम में हुई हिंदू विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाकर कठोर कार्यवाही की मांग का लिखित ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सोपा. इस दौरान सभी ने एकजुट होकर पहलगाम में शहीद हुए 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

Pahalagam Terror Attack
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!