- मंदसौर में बड़ा सड़क हादसा
- बाइक सवार को बचाने में कार कुएँ में गिरी
- कार में सवार थे आधा दर्जन से अधिक लोग
- बाइक सवार और बचाने गए युवक की मौत
- लोगो को कुएँ से निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान
- अब तक तीन घायलों को निकालकर पहुंचाया गया जिला अस्पताल
- मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीपीओ सहित टीआई और ग्रामीण मौजूद
- नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी का मामला
- मंदसौर एसपी ने फ़ोन कॉल पर कुल 6 लोगो की मौत की पुष्टि की है ।
- उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा घटनास्थल पर पहुंचे ।
मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है । जो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है । उसमे किसी गैस जा रिसाव भी हो रहा है । जिससे रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है ।
एसडीआरएफ जवान को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भी कुंए में उतरने में हो रही दिक्कत । कुंए में नीचे से पाँच फिट तक कार से निकल रही जहरीली गैस का हो रहा रिसाव ।