Shorts Videos WebStories search

प्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

Sub Editor

प्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
whatsapp

उमरिया 10 मई । जिला पंचायत सभागार कक्ष में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग, जिला पंचायत सदस्य सावित्री मौजीलाल चौधरी, बेला अर्जुन सिंह सैय्याम सहित अन्य जनों ने किया । 

प्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
प्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर कक्षा 10वीं के

  • सौरभ पिता मोहन राम पांडेय अशासकीय नव ज्योति स्कूल मानपुर व्दारा 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में आठवां एवं जिले में पहला स्थान तथा
  • कक्षा 10 वी कि शिवि गुप्ता पिता विजय अशासकीय सरस्वती हायर सेकेण्डरी चंदिया व्दारा 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त करनें पर पुष्प गुच्छ एवं प्रमाण पत्र से सम्माानत किया गया ।

इसी तरह कक्षा 10 में जिले के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करनें वाले छात्राओ में

  • सृष्टि पिता नितिन जायसवाल अशासकीय ब्रम्हर्षि बावरा तपोवन सलैया ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान
  • श्रुति पिता भगवत यादव अशासकीय नव ज्योति हायर सेकेण्डरी मानपुर ने 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय स्थान
  • कुलदीप पिता रावेंद्र शर्मा अशासकीय नवज्योति हायर सेकेण्डरी मानपुर ने 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय स्थान
  • खुशबू पिता कृष्ण कुमार सोनी अशासकीय हंसवाहिनी स्कूल ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.

जिन्हे भी सम्मानित किया गया । 

प्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
प्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानितप्रदेश एवं उमरिया जिले की मेरिट सूची में स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कला संकाय के

  • अतुल पिता राजेश गुप्ता अशासकीय नव ज्योति हायर सेकेण्डरी मानपुर ने 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान
  • हर्शित पिता राजेन्द्र कुमार शुक्ला शासकीय उमावि अमिलिहा ने 89.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय स्थान

गणित संकाय की

  • अंशिका पिता टीकाराम गुप्ता अशासकीय स्वराज पब्लिक स्कूल उमरिया ने 93.9 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान
  • हिमांशु पिता धमेन्द्र त्रिपाठी अशासकीय सेंट जेवियर स्कूल कोयलारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्दितीय स्थान
  • प्रियांशु पिता दयाराम विश्वकर्मा अशासकीय सरस्वती हायर सेकेण्डरी विंध्या कालोनी ने 92.4 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान
  • अंजुम पिता संजय पटेल शासकीय उमावि नौगवां ने 92.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान

कामर्स संकाय के

  • साक्षी पिता मनोज विश्वकर्मा अशासकीय वैष्ण्वी पब्लिक स्कूल नौरोजाबाद ने 93.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान
  • सम्मान पिता संजय गुप्ता अशासकीय सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी विंन्या  कालोनी ने 88.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय स्थान

कृषि संकाय की

  • अंजली गुप्ता पिता व्दारिका शासकीय उमावि पिनौरा ने 91.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान
  • तथा गृह विज्ञान संकाय की कामनी बैगा पिता विमल बैगा शासकीय उमावि कन्या पाली ने 81 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

जिन्हें मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने सम्मािनित किया। 

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, जिला पंचायत सदस्यभ सावित्री मौजीलाल चौधरी, बेला अर्जुन सिंह सैय्याम ,शासकीय अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक, मेधावी छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे । 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।