उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये जिला अंतर्गत नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ के अवकाश पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया दिया है।
उन्होने कहा है कि समस्त शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्यता उपस्थित रहेंगे। प्रतिबंध अवधि में विशेष परिस्थितियों में अवकाश आवेदन जिला कलेक्टर की अनापत्ति उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत किए जा सकेंगे।