Shorts Videos WebStories search

हमारा राष्ट्रीय खेल पहले कबड्डी था अब क्रिकेट हैं : सांसद

Sub Editor

whatsapp

आपने बहुत सारे रियलिटी चेक वाले वायरल वीडियो देखे होंगे। लेकिन हम आपको सांसद के ज्ञान का रियलिटी चेक बताते हैं । दरअसल सांसद खेल महोत्सव के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से जब पूछा गया कि भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है। तो उन्होंने कबड्डी को राष्ट्रीय खेल बता दिया उसके बाद बताया की क्रिकेट राष्ट्रीय खेल हैं। जब उनके बगल में खड़े भाजपा नेता और विधायक ने उन्हें कान में हॉकी राष्ट्रीय खेल बताया, तो उन्होंने कहा कि पहले कभी आपकी भी हॉकी राष्ट्रीय खेल हुआ करता था । लेकिन अब कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेल प्रमुख है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को खेल गतिविधियों से जुड़े। ताकि उनमें ज्ञान और शारीरिक विकास हो सके ।

फाइनल मैच खंडवा में खेला जाएगा

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने पत्रकार वार्ता कर मप्र खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि मप्र खेल महोत्सव का आयोजन 5 जनवरी से किया जा रहा है. जो पूरे संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट का फाइनल मैच खंडवा में खेला जाएगा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित करें, ताकि युवाओं का बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके.

खामियां दूर होंगी

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से जब पूछा गया कि खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. तो उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही थी, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है. खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. जिससे आज हमारे देश को ढेरों मेडल मिल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अभी भी कई खामियां और कमियां हैं। इसे हटा दिया जाएगा और जो भी खिलाड़ियों के हित में होगा वह किया जाएगा।’

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

खंडवा
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।