Umaria Crime News : फांसी के फंदे में लटके हुए मिले नाबालिग लड़की और लड़के की खबर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले अंतगर्त ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम चापर की है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया की आज दोपहर नाबालिक लड़की के पिता कोतवाली थाने में उपस्थित होकर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम चापर के निवासी है। रविवार की शाम से उनकी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की घर से बिना बताए लापता हो गई है।
सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली प्रभारी ने सिविल लाइन चौकी प्रभारी ब्रजकिशोर गर्ग और उनकी टीम को मामले तफ्तीश करने के लिए कहा तो कुछ ही घण्टे में नाबालिक लड़की और घर के सामने वाले रहने वाले एक बालिक युवा एक साथ गाँव से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटके हुए मिल गए । कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की जाती लेकिन दर्ज करने के पहले ही दोनो के पेड़ में लटकने की सूचना मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों की सूचना पर मर्ग कायमी की गई है।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी ब्रजकिशोर गर्ग ने बताया कि पंचनामा उपरांत दोनों शव कब्जे में ले लिए गए है। दोनों मृतकों के शवो को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है जहां कल सुबह दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
वहीं कोतवाली प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच जारी है।