Shorts Videos WebStories search

जमीनी विवाद : जेठ ने 2 बहुओं पर किया कुल्हाड़ी बसे हमला 1 की मौत 1 घायल

Correspondent

जमीनी विवाद : जेठ ने 2 बहुओं पर किया कुल्हाड़ी बसे हमला 1 की मौत 1 घायल
whatsapp

जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, एक की मौत तो वही एक अन्य घायल
घायलों में एक महिला 6 माह की गर्भवती भी,

छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछौंन चौकी अंतर्गत के देवरी गांव का मामला जहां एक जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसको लेकर परिजनों आनन फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुश नगर लाए जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत कर दिया तो वही एक अन्य महिला बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई मृतक की पहचान अनीता पाल पति अखिलेश पाल उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम देवरी के रूप में हुई है।

सूत्रों की मानें तो मृतक अनीता पाल के पेट में 6 माह का बच्चा पल रहा था। तो वही घायल महिला का नाम संतोषी पाल पति राजाराम पाल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरी जिसका इलाज लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है जो बंटवारे को लेकर 4 भाइयों में आपसी तालमेल सही नहीं था जिसको लेकर सभी में घरेलू कलह और विवाद की स्थिति बनी रहती थी जिसको लेकर बीते रोज शाम करीब 7:30 बजे जेठ कल्लू पाल ने घर के बाहर बैठी दो बहुओं पे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस को लगी मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तो वही मृतक महिला अनीता पाल का पीएम लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जाएगा।

छतरपुर जमीनी विवाद
Correspondent

मेरा नाम रिक्की सिंह हैं. छतरपुर जिले में दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ देने के बाद दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक सेवाएँ देने के बाद वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हूँ.डिजिटल मीडिया के इस युग में आप सब तक Khabarilal.net के माध्यम से खबरें पहुंचा रहा हूँ
error: RNVLive Content is protected !!