Umaria News : इन दिनों ठंड अपने पूरे परवान पर है तथा जिले सहित संपूर्ण प्रदेश को शीतलहर ने अपने कब्जे में ले रखा है तथा आमजन बिना गर्म कपड़ों के नहीं रह पा रहे हैं वही नगर में एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिनके पास इन भीषण ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में कपड़े नहीं है तथा ठंड से ठिठुर ने के अलावा इनके पास कोई रास्ता नहीं है इनकी इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने इनकी मदद को नगर के विभिन्न चौराहों गलियों मैं घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया जहां नगर का प्रति व्यक्ति इस प्रयास की सराहना करता है.
वही हिंदू मुस्लिम एकता के असलम शेर ने बताया कि देने वाला तो ईश्वर है हम तो सिर्फ साधन मानते हैं आगे जहां भी जरूरत पड़ेगी हमारी टीम खड़ी कि हम ऐसे समाजसेवा कार्य करते रहेगें.
इस वितरण मुख्य रूप से असलम शेर सिद्दीक खान सुशील प्रजापति Dr.राजू हेमंत सोनी एडवोकेट हनीफ खान राजेन्द्र कुशवाहा आलोक पांडेय रवि कुशवाहा एवं अन्य हिंदू मुस्लिम एकता मंच के साथी उपस्थित थे।
हिमालय से बर्फीली हवाएं जब मैदानी इलाकों में पहुंची तो हर कोई कांपने लगा। यह उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों के मौसम की खबर है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है और अगले सप्ताह तक स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है। शुक्रवार और शनिवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। वही पूरे उमरिया जिला भी कोहरे के आगोस में हैं.