इस स्कूल के छात्र करने लगे अजीब हरकत,भूत प्रेत का साया मान होने लगी झाड़फूक - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

इस स्कूल के छात्र करने लगे अजीब हरकत,भूत प्रेत का साया मान होने लगी झाड़फूक

Editor

whatsapp

21वीं सदी में जादू टोना भूत प्रेत की बात आदिवासी अंचल में शिक्षा की कमी को इंगित करता हैं. शहड़ोल जिले के कुछ स्कूल इन दिनों चर्चाओं में है। चर्चा में एसलिये है क्योकि स्कूल आते ही छात्र एक दूसरे को देख झूमने लगते है।  यहां पढ़ने वाली 9वी व 10वी की छात्राएं अचानक अजीब हरकतें करने लगी हैं। छात्राएं जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है । स्कूल की  छात्राएं अजीब-अजीब हरकतें कर रही है। ऐसा ही एक एक मामला झीकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी के बाद अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल खमरौध से सामने आया है। जहां परिजन बच्चियों पर भूत प्रेत का साया मां कर झाड़ फूक करा रहे है। हालांकि बीमार सभी छात्राओं को को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डाक्टर बच्चो को देख खुद हैरान रहे, छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया का अंदेशा सताने लगा है। तो वही डॉक्टर का भी कहना है कि भूत प्रेत होते है हालांकि विज्ञान इसे नही मानता.स्कूल में भूत प्रेत का साया जैसे अफवाहों अंधविश्वास पर खबरीलालडॉटनेट बिल्कुल इत्तेफाक नही रखता और इस बात की पुष्टि भी नही करता

 

शहड़ोल  जिले के झिकबिजुरी  शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी के बाद अब जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरौध  में स्कूल आते ही कक्षा 9वी व 10वी की छत्राए किसी समस्या के चलते अजीब हरकत कर रही है। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे इन पर भूत प्रेत का कोई साया है। अचानक हुई इस घटना के चलते टीचर भी परेशान हैं। जहां परिजन बच्चियों पर भूत प्रेत का साया मान कर झाड़ फूक करा रहे है। हालांकि बीमार सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डाक्टर बच्चो को देख खुद हैरान रहे, छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया का अंदेशा सताने लगा है। तो वही डॉक्टर का भी कहना है कि भूत प्रेत होते है हालांकि विज्ञान इसे नही मानता.स्कूल में भूत प्रेत का साया जैसे अफवाहों अंधविश्वास पर खबरीलालडॉटनेट बिल्कुल इत्तेफाक नही रखता और इस बात की पुष्टि भी नही करता.

 

वही अभी से कुछ दिन पहले ही जिले के झीकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी की छत्राओ में भूत प्रेत के साया के अंधविश्वास पर बच्चियां स्कूल पहुचते ही अजीब अजीब हरकते करने का मामला सामने आया था ,जिसमे अस्पताल में झाड़ फूक भी कराया था ,जिसके बाद भोपाल से आया एक दल ने बच्चियो की काउंसलिंग कर उन्हें समझाइस दी थी , जिसके बाद बच्चियों में उस समस्या का पुनरावर्त्ति नही हुई और बच्चे अब सुविधानुसार पढ़ाई कर रहे है।

 

शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!