मौत का फंदा बेचने वालों पर होगी रासुका की कार्यवाही : गृहमन्त्री मकर संक्रांति पर्व से पहले चाइनीज मांझे को लेकर है. मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रासुका जैसी कार्रवाई हो सकती है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के घर तोड़े गए हैं। मध्य प्रदेश (MP) में ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई की जाएगी. चाइनीज मांझा बेचने वाले सावधान हो जाएं।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1610896918078713856?t=zsP7iOuvY-AQhYadtU8yYQ&s=1
उज्जैन में एक व्यापारी का मकान तोड़ा गया
दरअसल, उज्जैन में चिमनगंज पुलिस ने चार दिन पहले गांधीनगर से प्रतिबंधित चीन धागा बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 346 खोखे बरामद किए गए। बुधवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने गांधीनगर में आरोपी के अवैध मकान को ढहा दिया। मंगलवार को भी श्रीराम नगर में एक आरोपित के घर में तोडफ़ोड़ की गई। एक साल पहले, उज्जैन में एक 20 वर्षीय छात्र की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद जान चली गई थी।
जिसके मन में चोर वो ही डरते हैं – नरोत्तम
बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब वह देश में डर के साए में जीने के बयानों से घिरी हुई हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रत्ना पाठक को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डर उसी को लगता है जिसके मन में चोर होता है। देशभक्तों को देश में डर नहीं लगता। वह पसंद के मुद्दे पर भी ऐसा ही बयान देता है। यह टुकड़े टुकड़े गिरोह की मानसिकता है। जो लंबे समय से भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। देशवासी यह सब समझ चुके हैं।