Katni Police Raid : कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ में कार्यवाही जारी है. नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूरे जिले भर में अपराधियों के खिलाफ हुई कार्यवाही में अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है.एक बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में 21 जून की सुबह तड़के की गई है जब अपराधी गहरी नींद में सो रहे थे तब 200 से अधिक पुलिस कर्मियों की 15 टीमों ने संदिग्ध पारधियों के 08 डेरो पर पुलिस की रेड की कार्यवाही की है. जिसमे एक आरोपी एवं 12 संदेहियों को लिया पुलिस हिरासत में लिया गया है. संदेहियों के कब्जे से 20 नग चाकू, 190 फर्जी गोल्ड बिस्किट, 15 KG अवैध गांजा, 26 संदेहास्पद रेसर मोटरसाइकिल बरामद
हाईवे में बढ़ लूट की घटनाएं : एसपी कटनी
उक्त कार्यवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से हाईवे में लूट की घटनाएं काफी बढ़ चुकी थी जिसमें कई मामले भी दर्ज किए गएथे.सूचना ऐसी भी मिल रही थी कि कुछ अज्ञात लड़के चाकू की नोक पर हाईवे में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.लगातार पुलिस टीम में इस अपराध को लेकर के काम कर रही थी.तकनीकी माध्यम से भी ऐसी वारदातों की जांच की जा रही थी. विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की कुछ ऐसे गांव हैं जहां से लड़के रात के समय निकालकर के ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.ऐसे सभी गांव को चिन्हित किया गया.संदेहियों पूछताछ की गई.
पुलिस की 15 टीमो ने डाली रेड
कटनी पुलिस की 200 से अधिक पुलिस कर्मियों की 15 टीमों को गठित किया गया था.आज 21 जून की सुबह तड़के 4:00 से 5:00 के बीच हरदुआ,खिरनी,बरही घाट,चापना,धौरा,छिन्दिया जैसे कई गांव में दबिस दी गई और और संदेहियों को सुबह-सुबह इन गावों से पकड़ा गया है.जिसमें से कुछ संदेही भागने में सफल हुए हैं.
190 फर्जी गोल्ड बिस्किट सहित कई संदिध सामन जप्त
जितने भी संदेही गिरफ्तार किए गए हैंउनके कब्जे से 20 चाकू बरामद किए गए हैं.190 फर्जी गोल्ड बिस्किट भी जप्त की गई है.इसके माध्यम से यह कई लोगों के साथ में धोखाधड़ी भी करते थे.26 ऐसी मोटरसाइकिल बरामद की गई है जो लूट की घटनाओं में उपयोग में लाई गई हैं.15 किलो अवैध गांजा भी जप्त किया गया है.
कार्यवाही लगातार रहेगी जारी : एसपी कटनी
पुलिस कटनी ने सुबह तड़के जब यह रेड डाली है उस दौरान पुलिस को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.अगर जरूरत पड़ी तो यह रेड की कार्रवाई आगे भी दोहराई जाएगी.इस तरह के अपराधियों को जिस गांव में शरण दी जाएगी वहां कार्यवाही की जाएगी.जो अपराधी भाग गए हैं उनकी भी पतासाजी की जा रही है.जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी भी होगी.











