MP News : पालतू कुत्तों के लिए नगर निगम बसूलेगा टैक्सनिगम की परिसद की बैठक में हुआ निर्णय पालतू कुत्तों के मालिकों ने कहा कि कुत्तों का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवाये निगम
सागर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में पालतू कुत्तों के पालने पर टेक्स लगाने का निर्णय लिया गया है,और ऐसा करने वाला प्रदेश में पहला नगर निगम होगा बैठक में लिए गए इस निर्णय के विसय में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार का कहना है कि इस निर्णय को लागू करने से पूर्व निगम प्रशासन द्वारा अन्य नगर निगमो जहां इस प्रकार का टेक्स लिया जाता है उसका अध्ययन कर इसे लागू किया जाएगा ,उनका कहना है कि इससे पालतू कुत्तों की पहचान सुनिश्चित हो जाएगी उनका टीकाकरण हुआ या नही यह पता चल सकेगा तथा आवारा तथा पालतू कुत्तों की पहचान सरल हो जायेगी इसके बाद आवारा कुत्तों को निगम प्रशासन पकड़कर जंगलों में छोड़ेगा
राशन कार्ड में दर्ज किए जाएं नाम :
वही निगम प्रशासन के इस निर्णय पर शहर के कुत्ता मालिको ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर निगम टैक्स लेगा तो फिर राशनकार्ड में भी कुत्तों का नाम दर्ज किया जाये तथा उन्हें सड़क पर शौच करने जगह सुनिश्चित की जाए