Shorts Videos WebStories search

Umaria के 2 बच्चे हुए लापता लास्ट लोकेशन मिली Jabalpur तलाश में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी अपडेट 

Content Writer

Umaria के 2 बच्चे हुए लापता लास्ट लोकेशन मिली Jabalpur तलाश में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी अपडेट Umaria के 2 बच्चे हुए लापता लास्ट लोकेशन मिली Jabalpur तलाश में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी अपडेट 
whatsapp

Umaria News : जिला मुख्यालय उमरिया से कल 2 बच्चे लापता हो गए है।बच्चों का नाम विनय जायसवाल उम्र-15 वर्ष पिता विनोद जायसवाल निवासी पाली रोड खलेसर और शौर्य मिश्रा उम्र -15 वर्ष पिता- राजकुमार मिश्रा निवासी खलेसर है।परिजनों से मिली जानकारी का अनुसार दोनो बच्चे अपने-अपने घर मे 29 जून की सुबह 7 बजे स्टेडियम जाना बताकर निकले थे लेकिन जब समय से घर नही लौटे तो काफी ढूढने के बाद 29 जून की दोपहर 12 बजे कोतवाली में दोनो की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। दोनो की लास्ट लोकेशन जबलपुर ट्रेस हुई है।

शौर्य ने अपने दोस्त को Instagram पर किया यह मैसेज 

उक्त मामले में विस्तृत जानकारी शौर्य मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा से ली गई तो उन्होंने बताया कि 29 जून की सुबह लगभग 7 बजे के आसपास शौर्य घर मे यह बताकर निकला कि वह स्टेडियम अपने दोस्त विनय जायसवाल के साथ खेलने जा रहा है।लेकिन जब समय से नही घर पहुँचा तो हम उन्हें ढूढने लगे।जब दोनों बच्चे नही मिले तो कोतवाली उमरिया दोपहर 12 बजे पहुँचे।तब सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखे तो पता चला कि दोनों स्टेडियम नही गए है।सुबह 7 बजे ही गाँधी चौक से ऑटो में बैठकर उमरिया रेलवे स्टेशन चले गए है।उमरिया रेलवे स्टेशन से बरौनी -गोंदिया ट्रेन में बैठकर शहडोल की ओर निकले हैं,और शहडोल रेलवे स्टेशन में उतर कर कुछ समय बाद अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन में बैठकर जबलपुर रवाना हुए और अंतिम लोकेशन बच्चों की जबलपुर में मिली है। जबलपुर से मेरे बेटे शौर्य मिश्रा ने अपने दोस्त को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया है कि वह कल स्कूल नहीं आएगा। दोनों बच्चे बचपन से ही एक दूसरे के साथ पढ़ रहे हैं। राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि वे पेशे से शिक्षक हैं, सेंट्रल एकेडमी उमरिया में बीते 12-13 वर्षों से शिक्षक के तौर पर पदस्थ हैं। ये मूलत है मऊगंज जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बच्चों का पता लगा लिया जाएगा।

Umaria के 2 बच्चे हुए लापता लास्ट लोकेशन मिली Jabalpur तलाश में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी अपडेट Umaria के 2 बच्चे हुए लापता लास्ट लोकेशन मिली Jabalpur तलाश में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी अपडेट 
Umaria के 2 बच्चे हुए लापता लास्ट लोकेशन मिली Jabalpur तलाश में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी अपडेट

उमरिया स्मेंटेशन में भी किसी अन्य का मोबाइल उपयोग करते दिखे हैं बच्चे 

वही इस मामले में विनय जायसवाल के पिता विनोद जयसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 29 जून की सुबह विनय घर से स्टेडियम निकला था लेकिन जब घर नही आया तो मैं एक्टिव हुआ और पूरी उमरिया में ढूढ़ने के बाद जब बच्चे नही मिले तो कोतवाली पुलिस की मदद से सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला कि दोनों बरौनी गोंदिया से शहडोल पहुँचे है।मैं जब शहडोल गया तो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि दोनों अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन में बैठकर जबलपुर की ओर रवाना हुए हैं। विनोद जायसवाल ने आगे कहा कि दोनों बच्चों के पास मोबाइल नहीं था। लेकिन देर रात राजकुमार मिश्रा के बेटे शौर्य मिश्रा के द्वारा एक सैमसंग के मोबाइल पर लॉगिन करके अपने दोस्त को मैसेज किया गया है कि वह 30 जून को स्कूल नहीं आएगा। इसके साथ ही जब यह उमरिया स्टेशन पर थे तो किसी अजनबी का मोबाइल लेकर के फोन पर बातचीत करते हुए भी नजर आए हैं।

परिजन यह जानकारी दे रहे हैं कि दोनों बच्चे जब घर से निकले हैं तो उनके हाथों में मोबाइल नहीं थे। फिर शौर्य मिश्रा के द्वारा किसके मोबाइल पर लॉगिन करके जबलपुर से अपने दोस्त को डीएम किया गया है। फिलहाल यह पुलिस जांच का विषय है।

गुमशुदगी दर्ज कर की जा रही है तलाश 

कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की पृथक-प्रथक गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।परिजनों के बताए अनुसार जो इंस्ट्राग्राम में जो मैसेज शौर्य द्वारा किए गए है उस मोबाइल की लोकेशन और पूरी जानकारी संबंधित कंपनी से आज प्राप्त की जाएगी।जल्द से जल्द दोनो बच्चो की दस्तयाबी के प्रयास किए जा रहे है।

दोनो बच्चों का हुलिया

  • विनय जायसवाल : डार्क ब्लू (गहरा नीला ) रंग की टी शर्ट और खाकी रंग का लोवर
  • शौर्य मिश्रा : नीले -सफेद रंग में लाइनिंग वाली टी शर्ट और ब्लैक लोवर

अगर आपके पास कोई हो जानकरी तो करें इन्हें कॉल 

फिलहाल अब यह देखने वाली बात होगी की क्या बच्चे जबलपुर में ही हैं या किसी अन्य ट्रेन में बैठकर किए हुए कहीं आगे निकल गए हैं। उक्त मामले में अगर आपके पास में कोई भी इनपुट आए तो यह जानकारी विनोद जायसवाल मोबाइल नम्बर 7698666605, राजकुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 7415323180 या कोतवाली प्रभारी उमरिया बालेन्द्र शर्मा मोबाइल नम्बर 8109370071 पर साँझा कर सकते हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया जबलपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!