Umaria News : जिला मुख्यालय उमरिया से कल 2 बच्चे लापता हो गए है।बच्चों का नाम विनय जायसवाल उम्र-15 वर्ष पिता विनोद जायसवाल निवासी पाली रोड खलेसर और शौर्य मिश्रा उम्र -15 वर्ष पिता- राजकुमार मिश्रा निवासी खलेसर है।परिजनों से मिली जानकारी का अनुसार दोनो बच्चे अपने-अपने घर मे 29 जून की सुबह 7 बजे स्टेडियम जाना बताकर निकले थे लेकिन जब समय से घर नही लौटे तो काफी ढूढने के बाद 29 जून की दोपहर 12 बजे कोतवाली में दोनो की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। दोनो की लास्ट लोकेशन जबलपुर ट्रेस हुई है।
शौर्य ने अपने दोस्त को Instagram पर किया यह मैसेज
उक्त मामले में विस्तृत जानकारी शौर्य मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा से ली गई तो उन्होंने बताया कि 29 जून की सुबह लगभग 7 बजे के आसपास शौर्य घर मे यह बताकर निकला कि वह स्टेडियम अपने दोस्त विनय जायसवाल के साथ खेलने जा रहा है।लेकिन जब समय से नही घर पहुँचा तो हम उन्हें ढूढने लगे।जब दोनों बच्चे नही मिले तो कोतवाली उमरिया दोपहर 12 बजे पहुँचे।तब सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखे तो पता चला कि दोनों स्टेडियम नही गए है।सुबह 7 बजे ही गाँधी चौक से ऑटो में बैठकर उमरिया रेलवे स्टेशन चले गए है।उमरिया रेलवे स्टेशन से बरौनी -गोंदिया ट्रेन में बैठकर शहडोल की ओर निकले हैं,और शहडोल रेलवे स्टेशन में उतर कर कुछ समय बाद अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन में बैठकर जबलपुर रवाना हुए और अंतिम लोकेशन बच्चों की जबलपुर में मिली है। जबलपुर से मेरे बेटे शौर्य मिश्रा ने अपने दोस्त को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया है कि वह कल स्कूल नहीं आएगा। दोनों बच्चे बचपन से ही एक दूसरे के साथ पढ़ रहे हैं। राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि वे पेशे से शिक्षक हैं, सेंट्रल एकेडमी उमरिया में बीते 12-13 वर्षों से शिक्षक के तौर पर पदस्थ हैं। ये मूलत है मऊगंज जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बच्चों का पता लगा लिया जाएगा।

उमरिया स्मेंटेशन में भी किसी अन्य का मोबाइल उपयोग करते दिखे हैं बच्चे
वही इस मामले में विनय जायसवाल के पिता विनोद जयसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 29 जून की सुबह विनय घर से स्टेडियम निकला था लेकिन जब घर नही आया तो मैं एक्टिव हुआ और पूरी उमरिया में ढूढ़ने के बाद जब बच्चे नही मिले तो कोतवाली पुलिस की मदद से सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला कि दोनों बरौनी गोंदिया से शहडोल पहुँचे है।मैं जब शहडोल गया तो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि दोनों अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन में बैठकर जबलपुर की ओर रवाना हुए हैं। विनोद जायसवाल ने आगे कहा कि दोनों बच्चों के पास मोबाइल नहीं था। लेकिन देर रात राजकुमार मिश्रा के बेटे शौर्य मिश्रा के द्वारा एक सैमसंग के मोबाइल पर लॉगिन करके अपने दोस्त को मैसेज किया गया है कि वह 30 जून को स्कूल नहीं आएगा। इसके साथ ही जब यह उमरिया स्टेशन पर थे तो किसी अजनबी का मोबाइल लेकर के फोन पर बातचीत करते हुए भी नजर आए हैं।
परिजन यह जानकारी दे रहे हैं कि दोनों बच्चे जब घर से निकले हैं तो उनके हाथों में मोबाइल नहीं थे। फिर शौर्य मिश्रा के द्वारा किसके मोबाइल पर लॉगिन करके जबलपुर से अपने दोस्त को डीएम किया गया है। फिलहाल यह पुलिस जांच का विषय है।
गुमशुदगी दर्ज कर की जा रही है तलाश
कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की पृथक-प्रथक गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।परिजनों के बताए अनुसार जो इंस्ट्राग्राम में जो मैसेज शौर्य द्वारा किए गए है उस मोबाइल की लोकेशन और पूरी जानकारी संबंधित कंपनी से आज प्राप्त की जाएगी।जल्द से जल्द दोनो बच्चो की दस्तयाबी के प्रयास किए जा रहे है।
दोनो बच्चों का हुलिया
- विनय जायसवाल : डार्क ब्लू (गहरा नीला ) रंग की टी शर्ट और खाकी रंग का लोवर
- शौर्य मिश्रा : नीले -सफेद रंग में लाइनिंग वाली टी शर्ट और ब्लैक लोवर
अगर आपके पास कोई हो जानकरी तो करें इन्हें कॉल
फिलहाल अब यह देखने वाली बात होगी की क्या बच्चे जबलपुर में ही हैं या किसी अन्य ट्रेन में बैठकर किए हुए कहीं आगे निकल गए हैं। उक्त मामले में अगर आपके पास में कोई भी इनपुट आए तो यह जानकारी विनोद जायसवाल मोबाइल नम्बर 7698666605, राजकुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 7415323180 या कोतवाली प्रभारी उमरिया बालेन्द्र शर्मा मोबाइल नम्बर 8109370071 पर साँझा कर सकते हैं।