25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

अब्दुल कबाड़ी के कबाड़खाने से हुए दो पहिया चार पहिया के पार्ट्स जप्त

उमरिया शहर के ताला मार्ग पर कबाड़ की दुनिया का बेताज बादशाह अब्दुल कबाड़ी के कबाड़खाने में जैसे ही आज सिविल लाइन चौकी पुलिस पहुँची, भरी ठंड में अब्दुल कबाड़ी के पसीने छूट गए। पुलिस ने दो पहिया, चार पहिया ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उमरिया शहर के ताला मार्ग पर कबाड़ की दुनिया का बेताज बादशाह अब्दुल कबाड़ी के कबाड़खाने में जैसे ही आज सिविल लाइन चौकी पुलिस पहुँची, भरी ठंड में अब्दुल कबाड़ी के पसीने छूट गए।

पुलिस ने दो पहिया, चार पहिया वाहन के पार्ट्स सहित कई ऐसे समान भी जप्त किए जो चोरी होना प्रतीत हुए,मौके पर पुलिस ने जरूरी कागजात भी माँगे पर किसी ताला लगी पेटी में कागजात बन्द होने का बहाना बताया गया।फिलहाल सभी संदिग्ध समान जिन्हें जप्त किया गया था उसे चौकी ले जाया गया है।


बाघ दर्शन के पहले होता है कबाड़ दर्शन

बता दें कि उमरिया क्षेत्रफल के मामले में भले ही प्रदेश के छोटे जिले में शुमार है पर विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में बाघ दर्शन के लिए पूरे देश के साथ साथ विश्व के कोने कोने से वन्यजीव प्रेमी उमरिया के रास्ते बांधवगढ़ पहुचते है लेकिन पर्यटक बाघ दर्शन के पहले कबाड़ दर्शन करते है जिसका पूरा का पूरा श्रेय अब्दुल कबाड़ी जी को जाता है जिन्होंने शहर की सुंदरता को बिगाड़ने का जिम्मा अपने कंधे ले रखा हैं।


कबाड़खाने में रखे हुए है सिलेंडर

कबाड़ तो कबाड़ यहां 50 की संख्या से ज्यादा सिलेंडर भी रखे हुए हैं,वैसे तो सिलेंडर रखने के लिए गाइडलाइन ही बनी हुई है लेकिन सभी नियमो को ताक में रखकर सिलेंडर रखे गए हैं यही कबाड़ की कटिंग के दौरान कोई अनहोनी हो जाए तो भगवान ही जाने इसका जिम्मेदार कौन होगा

आए दिन होती है दुर्घटनाएं:

यही नहीं रास्ते में पड़े कबाड़ के कारण ताला मार्ग में होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े किसी से छिपे नही है लेकिन नियम कायदे कानून को ताक में रखकर अब्दुल कबाड़ी ने शहर की फिजा को बिगाड़ रखा है।

 

error: NWSERVICES Content is protected !!