Shorts Videos WebStories search

जनसुनवाई में शिकायत करने का यह तरीका हुआ Social Media में Viral

Correspondent

whatsapp

MP News : मंगलवार को पूरे प्रदेश में जनसुनवाई प्रत्येक जिले के कलेक्टर सभागार में होती है। लेकिन जब समस्याओं का समाधान नहीं मिलता है तो लोग अजब गजब तरीके से अपने आवेदक को लेकर के पहुंचते हैं। ऐसे ही एक मामला छतरपुर जिले से आया है।

किसानो ने SDM से शिकायत की

छतरपुर जिले महारजापुर विधांसभा के सिंहपुर गांव के किसानों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में अनोखे अंदाज़ में अपनी व्यथा सुनाई किसानों ने लुडकते दंडवत नमन करते हुए जनसुनवाई मे प्रदर्शन किया और तहसीलदार द्वारा आवेदन लेने से इनकार व गाली-गलौज करने की शिकायत की।

एडीएम ने दिया आश्वासन।

जनसुनवाई के दौरान एसडीएम अखिर राठौर ने किसानों की बात गंभीरता से सुनते हुए तुरंत महाराजपुर एसडीएम तत्काल फोन लगाकर दोबारा सीमांकन व नपती करने को आदेसित किया तथा किसानों से फोन पर बात भी कराई, उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा।

किसानों का आरोप है कि गांव का दशकों पुराना करीब 3 किलोमीटर लंबा सरकारी आम रास्ता, जिसे खेतों में जुताई-बुवाई, मवेशियों को चराने और आवाजाही के लिए उपयोग किया जाता था, तहसील प्रशासन और राजस्व अमले की मिलीभगत से बंद करवा दिया गया है।

तहसीलदार पर लगाया गंभीर आरोप।

किसानों का कहना है कि जब वे अपनी शिकायत लेकर महाराजपुर तहसीलदार अनिल तलैया के पास पहुंचे, तो उन्होंने आवेदन लेने से साफ मना कर दिया और अपशब्द कहे। इसके बाद मजबूर होकर किसानों ने कलेक्टर जनसुनवाई में अनोखे तरीके से पहुंचकर समस्या उठाई।

पटवारी पर हेराफेरी का आरोप।

पीड़ित किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि एक पटवारी ने नाप-जोख में गड़बड़ी और कागजातों में हेराफेरी करके आम रास्ते की जमीन को निजी बता दिया, जिसके बाद उक्त रास्ते को तारबंदी और लोहे के गेट लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया।

क्या कहा अधिकारियों ने….

किसानों की जो भी जायज उचित मांग होगी उस पर कार्यवाही की जाएगी तथा आवेदन को तत्काल तहसीलदार को दोबारा सीमांकन और नामांकन की कार्रवाई के आदेश देंगे।

एसडीएम अखिल राठौर।

गांव के सचिव रामसिंह राजपूत, जिन पर रास्ते को तारबंदी कर कब्जा करने का आरोप है, ने कहा, “यह जमीन मेरी है, सीमांकन करवाकर ही तारबंदी की गई है। अगर नए सीमांकन में यह जमीन सरकारी निकली तो मैं गेट और तारबंदी हटा दूंगा।”

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

छतरपुर
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।