Shorts Videos WebStories search

अमिलिहा हत्याकांड मामले में IG शहडोल को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन रखी ये माँग

Content Writer

whatsapp

Umaria Crime : उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे बसे ग्राम अमिलिहा के ग्रामीणों ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन अनुराग शर्मा को अमिलिहा हत्याकांड मामले में ज्ञापन सौंप कर
उक्त हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करवा कर हत्यारो को सलाखों के पीछे पहुचाने के निवेदन किया हैं।

क्या लिखा है ज्ञापन में

निवेदन है कि संभागीय मुख्यालय शहडोल से मात्र 7 किलोमीटर स्थित ग्राम अमिलिहा थाना पाली में शिवदयाल शुक्ला की नृशंस हत्या उपरांत थाना पाली में उक्त घटना के पश्चात लगभग एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस थाना पाली हत्यारों का पता लगाने में नाकामयाब रही है। उपरोक्त हत्या कांड से मृतक के परिवारजनों व समस्त ग्रामीणजनों अत्यंत भयभीत है, मृतक के बेटे बहु कथित घटना स्थल वाले घर को डर के कारण छोड़कर शहडोल में किराये के मकान में रहने लगे है।

पाली थाना की उपरोक्त हत्या कांड जांच में निष्क्रियता के कारण गांव के सभीजन अत्यंत भयभीत व आक्रोषित है तथा स्वतः को असुरक्षित महसूस कर रहे है। प्रार्थीगणों को पूर्ण अंदेशा हो चुका है कि उक्त हत्याकांड की निष्पक्ष जांच अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये उच्च स्तरीय जांच कराने की महान कृपा करें ताकि आवेदकगणों को उचित न्याय एवं अपराधी के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये सुरक्षा प्राप्त हो सके। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

अतः निवेदन पत्र प्रेषित कर करबद्ध आग्रह है कि उक्त हत्याकांड की अतिशीघ्र सक्षम व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराकर दोषीजनों को गिरफ्तार करने की महान कृपा की जाए।

गौरतलब है कि उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे बसे ग्राम अमिलिहा में 4 जून की दरमियानी रात शिवदयाल शुक्ला की चाकुओ से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई थी।हत्यारे में 33 से 34 वार चाकू से किए थे। साथ ही मृतक की वृद्ध माँ को भी प्रताड़ित किया गया था।घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे के DVR को साथ ले गए थे। बताया तो ये भी जा रहा है कि घर मे रखे ज्वेलरी को भी हत्यारे ले उड़े थे।घटना के लगभग एक माह गुजर जाने के बाद भी अभी शातिर अपराधियों का पता नही लग पाया है।

ज्ञापन की कॉपी

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया शहडोल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।