Shorts Videos WebStories search

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR निरस्त करने उमरिया में कांग्रेस ने DGP भोपाल के नाम सौपा ज्ञापन

Sub Editor

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के दर्ज FIR निरस्त करने उमरिया में कांग्रेस में DGP भोपाल के नाम सौपा ज्ञापन
whatsapp

Umaria Congress News : जिला मुख्यालय उमरिया में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरूद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में जो एफआईआर दर्ज की गई है उसे निरस्त किया जाए।

क्या लिखा है ज्ञापन में

उपरोक्त विषय अन्तर्गत निवेदन है कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओ के अन्तर्गत झूठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27.06.2025 दर्ज की गई है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी निवासी ग्राम मुडरा थाना मुंगावली जिला अशोकनगर के साथ सरपंच के पुत्र विकास एवं उनके साथियों द्वारा दोनो लोधी भाईयों के साथ मारपीट की गई है उनकी मोटर साईकिल छीन ली गई है, उक्त घटना के संबंध में दिनांक 25.06.2025 को. प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी के ओरछा दौरा कार्यक्रम के दौरान भेंट कराई गई जिसमें लगाया गया कि श्री पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी पीडित भाईयों को यह समझाया कि यह कहना कि तुम्हे मारपीट के साथ-साथ मानव मल भी खिलाया गया है. यदि ऐसा कहोगे तब मोटर सायकिल भी दूंगा तथा परिवार का ध्यान भी रखूगा । उक्त घटनाक्रम के वार्तालाप को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा घटना के विवरण का वीडियो वायरल किया गया।

उपरोक्त घटनाक्रम का वीडियों वायरल होने पर जिला कलेक्टर अशोकनगर द्वारा पीडित लोधी बंधुओं को तलब किया गया एवं मानव मल खिलाने की शर्मनाक घटना से उनके जिले की बदनामी रोकने के उद्देश्य से डरा धमकाकर पीड़ित व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया गया जिसमें उपरोक्त घटनाक्रम के संबंध में लिखा गया जो कि पुलिस में दर्ज एफआईआर में उल्लेखित है। आश्चर्य की बात यह है कि उन परिस्थितियों की जांच होनी चाहिए कि 25.06.2025 को पीड़ित व्यक्तियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शिकायत दर्ज कराई हो और उसके दूसरे दिन 26.06.2025 को वह बिना किसी कारण के कैसे कलेक्टर अशोकनगर को शपथ पत्र दे सकते है कि मानव मल खिलाने का स्टेटमेंट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के कहने पर दिया गया है यह राजनीतिक द्वेष भावना से किये जाने वाला षडयंत्र है।

दिनांक 25.06.2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पीड़ित लोधी बंधुओं द्वारा की गई शिकायत का वीडियों वायरल होने पर जिला कलेक्टर द्वारा डराधमका कर गलत शपथ पत्र लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अपराधी साजिश करना, धर्म जाति के आधार पर आपसी दुश्मनी को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक होना, झूठे तथ्यों को सच के रूप में प्रस्तुत करना और सार्वजनिक उपद्रव फैलाने के लिए साजिशकर्ता मानकर एफआईआर दर्ज की गई। आश्चर्य कि बात यह है कि दिनांक 25.06.2025 को ग्राम मुडरा निवासी गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी जिनके साथ गांव के दबंग सरपंच पुत्र द्वारा अपने साथियों के साथ मारपीट की जिसके लिए शिकायत होने पर भी उन्हें न्याय ना मिलने पर उनके द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी से सम्पर्क स्थापित कर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई ।

चूंकि श्री जीतू पटवारी राजनीतिक तौर पर विपक्षीय दल के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनका एवं प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह प्रदेश में हो रहे व्यक्तियों के साथ अन्याय, अत्याचार को रोकने के लिए आवाज उठाए, पीड़ितों की मदद करें उनके द्वारा ऐसा ही कर्तव्य निभाया गया है ना कि ऐसी कोई साजिश की गई जैसा कि पुलिस ने अपनी एफआईआर में उल्लेखित किया है। श्री पटवारी द्वारा वायरल किये गए वीडियो को स्पष्ट तौर पर देखा एवं सुना जा सकता हे जिसमें पीड़ित लोधी बंधु रोते-बिलखते हुए अपनी शिकायत करा रहे हैं ओर न्याय दिलाने की गुहार कर रहे हैं ऐसे में केसे उपरोक्त अपराध निर्मित हो गया है जिसकी एफआईआर दर्ज की गई है।

अतः श्रीमानजी से जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निवेदन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज झूठी एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27.06.2025 को निरस्त किया जावे तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को उचित ढंग से प्रभावशील किया जावे जिससे कि भविष्य में प्रदेश की जनता के साथ होने वाली अनाचार एवं अत्याचार की घटनाओं को रोका जा सके जो कि न्यायोचित होगा ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Umaria Congress News
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!